.

Haryana-Maharashtra Election Results 2019 : महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की बनेगी सरकार, हरियाणा में BJP को मिली 40 सीट

Haryana-Maharashtra Assembly Election Results 2019 : हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस ने दी टक्कर महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना को 160 सीटें

24 Oct 2019, 08:29:45 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

Haryana Assembly Election Results 2019 Live update: हरियाणा और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. सोमवार यानी 21 अक्‍टूबर को महाराष्‍ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, जबकि महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गंठबंधन वाली सरकार है. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना मिलकर बनाएंगे सरकार. वहीं हरियाणा में भी बीजेपी सरकार बनाने की पूरी तैयारी में हैं. बीजेपी को गोपाल कांडा समेत निर्दलीय विधायकों नेे समर्थन दिया है. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने भी अमित शाह से मुलाकात करेंगे. 

17:10 (IST)

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से वहां जो बदलाव आ रहा है उससे वहां आने वाले यात्रियों को आसानी हो रही है. बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से न केवल बाबा विश्वनाथ के भक्तों को आसानी होगी बल्कि उनकी भव्यता और दिव्यता की भी अनुभूति भी होगी: पीएम मोदी

17:09 (IST)

काशी की गलियों का अपना अलग ही महत्व है। ये गलियां काशी की आन-बान-शान हैं। लेकिन पहले इन गलियों के कारण बाबा भोलेनाथ के दर्शन में परेशानी होती थी। मां गंगा के दर्शन में भी कुछ रुकावट होती थी: पीएम मोदी

17:09 (IST)

मंदिर सिर्फ भगवान की पूजा के स्थल ही नहीं होते, बल्कि वह हमारी आस्था के केंद्र होते हैं, हमारे भक्ति भाव के सेंटर होते हैं. चाहे काशी विश्वनाथ का मंदिर हो या कोई अन्य मंदिर, यहां आकर हर किसी के मन में पॉजिटिविटी का संचार होता है: पीएम मोदी

17:08 (IST)

इतना बड़ा कार्य केवल सरकार और प्रशासन के द्वारा संभव नहीं हो रहा है बल्कि इसमें 300 परिवारों ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति को सौंपकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आज लगभग 40 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में जो कार्य हो रहा है, वो बिना काशीवासियों के सहयोग के सम्भव नहीं था: पीएम मोदी

17:08 (IST)

काशी विश्वनाथ धाम मैं नहीं बना रहा हूं, ये काम कोई नहीं कर सकता, ये सब तो भोले बाबा के आशीर्वाद से हो रहा है: पीएम मोदी

17:07 (IST)

वाराणसी में जिस तरह गंगा घाटों और सड़कों पर सफाई और लाइटिंग का कार्य हुआ है, उसने वहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लिया है। पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। काशी में हो रहे परिवर्तन का लाभ काशी के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों को भी हो रहा है: पीएम मोदी

17:06 (IST)

काशी में हो रहे परिवर्तन का लाभ केवल वाराणसी को ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी हो रहा है: पीएम मोदी

17:06 (IST)

जनसंघ के समय से संगठन के लिए काम करने वाले वाराणसी सेवापुरी विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमान कामेश्वर नारायण सिंह जी, पिछले 10 अक्टूबर को हमें छोड़कर चले गये मैं उन्हें आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: पीएम मोदी

17:04 (IST)

आप भाजपा कार्यकर्ता विकास की अनेक परियोजनाओं को जिस तरह वाराणसी में जमीन पर उतारने में मदद कर रहे हैं, वो भी मेरे लिए बहुत संतोष और गर्व का विषय है: पीएम मोदी

17:03 (IST)

आप भाजपा कार्यकर्ता विकास की अनेक परियोजनाओं को जिस तरह वाराणसी में जमीन पर उतारने में मदद कर रहे हैं, वो भी मेरे लिए बहुत संतोष और गर्व का विषय है: पीएम मोदी

17:02 (IST)

चाहे सेना का जवान हों, अर्धसैनिक बल हों, पुलिस के जवान हों, एनडीआरएफ के जवान हों या छोटे-छोटे कर्मचारी हों, इन सभी का योगदान हमारी खुशियों को चार गुना कर देता है. इन्हीं के कारण हम त्योहार मना पाते हैं: पीएम मोदी

17:02 (IST)

आज जब हम अपनों के बीच दिवाली मना रहे हैं तब उन लाखों वीर बेटे-बेटियों और उनके परिवारों को भी शुभ कामनाएं देना हमारा कर्तव्य बनाता है. अपनी खुशियों के बीच हमें उन सबका स्मरण करना चाहिए जो हमारे लिए जीते हैं, जूझते हैं: पीएम मोदी

17:01 (IST)

देश में इस समय त्योहार का वातावरण है. उत्साह, उमंग का माहौल है. आप सब दीपावली, छठ पूजा जैसे उत्सवों की तैयारी में जुटे होंगे. इस अवसर पर आप सभी से मिलना मेरे लिए भी खास हो जाता है. आप कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा उत्साह भी बढ़ जाता है: पीएम मोदी

16:03 (IST)

शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

15:33 (IST)

हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी मुख्यालय पहुचे. जेपी नड्डा, अनिल जैन और बीएल संतोष के साथ चल रही है बैठक

15:17 (IST)

हरियाणा के रुझानों पर बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, हरियाणा में बीजेपी को उम्मीद से सीटें मिली हैं.

15:04 (IST)

हरियाणा में 30 सीटों पर बीजेपी और 30 सीटों पर कांग्रेस आगे. इसके अलावा आएनएलडी 01 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है

15:02 (IST)

ताजा रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी+ 164 सीटों पर आगे, कांग्रेस+ 100 और अन्य 24 सीटों पर आगे

14:31 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरें शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. चुनाव नतीजों पर करेंगे रुख साफ

14:29 (IST)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरियाणा के उत्तरी जिलों में मतदाताओं के बीच कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

14:18 (IST)

बरोड़ा से बीजेपी प्रत्याशी और पहलवान योगेश्वर दत्त हारे

13:52 (IST)

ताजा रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी+ 166, कांग्रेस+ 101 और अन्य 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं

13:50 (IST)

बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज अंबाला कैंट से जीते

13:44 (IST)

हरियाणा में बीजेपी फिलहाल 37 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा  आइएनएळडी 02 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 7 सीटों पर आगे हैं

13:41 (IST)

नारनौंद से कैंप्टन अभिमन्यु भी चुनाव हारे

13:38 (IST)

ताजा जनकारी के मुताबिक रणदीप सुरजेवाला कैथल से चुनाव हार गए

13:35 (IST)

महाराष्ट्र में इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी. दहिसर से मनीषा चौधरी (बीजेपी), बोरीवली से सुनील राणे (बीजेपी), कांदिवली ईस्ट से अतुल भातखलकर (बीजेपी), बांद्रा वेस्ट से आशीष शेलार (बीजेपी), विले पार्ले से पराग अलवणी (बीजेपी),  घाटकोपर ईस्ट से पराग शाह (बीजेपी), शिवडी से अजय चौधरी (शिवसेना), बेलापुर से मंदा महात्रे (बीजेपी), नांदूरबार से विजय कुमार गाविट (बीजेपी), शिंदखेड़ा से राजकुमार बडोले (बीजेपी), बारामती से अजित पवार (एनसीपी), हडपसर से चेतन तापे (बीजेपी), नवापुर से शिरीष नायक (कांग्रेस), तासगांव से सुमन पाटिल (एनसीपी), मढ़ा से बबनराव शिंदे  (एनसीपी), मालाबार से मंगल प्रभात (बीजेपी), घाटकोपर वेस्ट से रामकदम (बीजेपी), मानखुर्द से आबू आजमी (समाजवादी पार्टी), पुणे से मुक्ता (बीजेपी), भोकर से अशोक चव्हाण (कांग्रेस) और सांगली से डॉ. विश्वजीत कदम (कांग्रेस) ने जीत दर्ज कर ली है.

 

13:27 (IST)

सूत्रों के हवाले से बताय जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी

13:26 (IST)

चुनाव के रुझानों के के बाद हुड्डा ने कहा, जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. अब प्रशासन निर्दलीय विधायकों को धमका रहा है.

12:57 (IST)

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सुभाष बराला ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा, अमित शाह ने लगाई फटकार

12:51 (IST)

 सूत्रों के हवाले से खबर, बीजेपी ने हरियाणा में निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधा.

12:44 (IST)

भुपेंद्र हुड्डा थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

12:42 (IST)

हरियाणा के रुझानों पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, जनता तक सही तरीके से बात नहीं पहुंचा पाए

12:35 (IST)

महाराष्ट्र में बीजेपी+ 170 पर कांग्रेस+ 91 और अन्य 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं

12:33 (IST)

 हरियाणा में बीजेपी फिलहाल 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 30, आइएनएलडी 02, जेजेुपी 11 और अनय 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

12:18 (IST)

हरियाणा में बीजेपी बहुमत से 6 सीट दूर है. वहीं ताजा रुझानों को देखते हुए हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत दिखाई दे रहे हैं. 

12:18 (IST)

इस बीच हरियाणा से दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अभी मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है

12:13 (IST)

महाराष्ट्र की पांच सीटों पर चुनाव नतीजे आ चुके हैं. इनमे से 2 पर बीजेपी और 1-1 पर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने जीत हांसिल की है. इसमें नंदूरबार मध्य से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार गावित ने जीत हासिल की है. वहीं  बोरिवली से बीजेपी सुनील राणे ने जीत हासिल की है. इसके अलावा कुर्ला से शिवसेना उम्मीदवार मंगेश कुंडालकर ने जीत दर्ज की है. वहीं माढ़ा से एनसीपी के बब्बन शिंदेऔर पलसू काड़ेगांव से कांग्रेस के विशवजीत कदम ने जीत हासिल की है.

11:57 (IST)

महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे 24 हजार वोटों से पीछे

11:57 (IST)

हरियाणा रुझानों में बीजेपी के पांच मंत्री पीछे

11:52 (IST)

आदमपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं.

11:44 (IST)

इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बयान भी सामने आया है. उऩ्होंने कहा, मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं. नंबर इतने बुरे भी नहीं हैं, ऐसा होता है कभी-कभी. हम गठबंधन के साथ ही रहेंगे. हमने 50-50 फॉर्मूले पर सहमित जताई है

11:42 (IST)

जानकारी के मुताबिक हाईकमान से मिलने के बाद ही बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है , सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है की समर्थन मांगने से ज्यादा अन्य राजनीतिक दलों के विधायकों को तोड़ सकती है बीजेपी. दिल्ली में बड़े नेताओं से मिलकर रात को वापिस चंडीगड़ आ सकते है मुख्यमंत्री खट्टर

11:41 (IST)

ताजा रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी 103, शिवसेना 61, कांग्रेस 40, एनसीपी 52 और अन्य 26 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

11:39 (IST)

वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) के कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. कार्यकर्ता या  होली और दिवाली मना रहे हैं. 

11:33 (IST)

हरियाणा कांग्रेस के खेमे में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने भूपेंद्र हुड्जा से फोन पर बात की है और उन्हें फैसला लेने के लिए कहा है कि दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाया जाए या नहीं

11:28 (IST)

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस हरियाणा में दुष्यंत चौटाला को CM की कुर्सी ऑफर कर सकती है.

11:25 (IST)

हरियाणा कांग्रेस के खेमे में उठापटक, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने की अहमद पटेल से मुलाकात

11:21 (IST)

मनोहर लाल खट्टर आज दोपहर दो बजे गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

11:15 (IST)

ताजा रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 166 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंदन 94 और अन्य 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं

11:04 (IST)

महाराष्ट्र में 100 के आंकड़े के नीचे आई बीजेपी, फिलहाल 98 सीटों पर आगे. वहीं शिवसेना 70 सीटों पर आगे

10:59 (IST)

हरियाणा के रुझानों को देखते हुए अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को तलब किया है

10:57 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द किया ग्रेटर नोएडा का दौरा. 

10:56 (IST)

दादरी से बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट आगे. अगर बबीता फोगाट इस सीट से जीत जाती हैं तो बीजेपी की दादरी से ये पहली बार जीत होगी

10:53 (IST)

महाराष्ट्र में बीजेपी 105 सीटों पर, शिवसेना 75, कांग्रेस 36, एनसीपी, 48 और अन्य 19 सीटों पर आगे

10:50 (IST)

 ताजा रुझानों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है. यहां बीजेपी 39 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा INLD 2, JJP 11 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

10:02 (IST)

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यही रूझान कायम रहा तो जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है. 

09:54 (IST)

Haryana State TallyParty        BJP        45CONG     30INLD        1JJP        8OTH        6

09:51 (IST)

Maharashtra State TallyParty        BJP        112CONG      25SHS         71NCP         49OTH         11NDA (MISC) 0UPA (MISC) 0

09:49 (IST)

महाराष्‍ट्र की 3 सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आगे

09:36 (IST)

हरियाणा में रूझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच केवल 7 सीटों का अंतर

09:35 (IST)

हरियाणा में बीजेपी के 5 मंत्री पीछे चल रहे हैं. कैप्‍टन अभिमन्‍यु, कविता जैन, ओमप्रकाश धनखड़ पीछे चल रहे हैं. 

09:33 (IST)

हरियाणा से बीजेपी के लिए बुरी खबर आ रही है. रूझानों में कांग्रेस की सीटें बढ़ रही हैं तो बीजेपी की घट रही हैं. 

09:23 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन 200 सीटों पर आगे चल रहा है. 

09:15 (IST)

हरियाणा में रूझानों में बीजेपी की सीटों में कमी आई है. पहले 50 सीटों पर आगे चल रही थी और अब 48 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. 

09:13 (IST)

हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल सीट से पीछे चल रहे हैं. 

09:00 (IST)

हरियाणा में बीजेपी को 50 तो कांग्रेस को 25 सीटों पर बढ़त, जेजेपी 6 सीटों पर आगे

08:59 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी ने अकेले दम पर लगाया शतक, 101 सीटों पर आगे

08:58 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी 160 सीटों पर आगे, हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. 

08:55 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन 155 तो कांग्रेस गठबंधन 44 सीटों पर आगे

08:44 (IST)

Maharashtra State TallyParty     Seat   BJP        77CONG        12SHS        36NCP        17OTH        2NDA (MISC)  0UPA (MISC)  0

08:41 (IST)

हरियाणा में बीजेपी 55 तो कांग्रेस 15 सीटों पर आगे, जेजेपी को 4 सीटों पर बढ़त 

08:39 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी गठबंधन 122, कांग्रेस गठबंधन केवल 29 सीटों पर आगे

08:38 (IST)

Seat-HaryanaParty        रुझानBJP        50CONG        12INLD   0JJP    2OTH        1

08:38 (IST)

हरियाणा : अंबाला कैंट से भारतीय जनता पार्टी के अनिल विज आगे चल रहे हैं. इसराना सीट से बीजेपी के कृष्ण पंवार बढ़त बनाए हुए हैं

08:37 (IST)

महाराष्ट्र : बारामती विधानसभा सीट से NCP के अजित पवार आगे निकल गए हैं. कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे सोलापुर सिटी सेंट्रल से पीछे चल रही हैं

08:37 (IST)

हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. कांग्रेस 12 तो जेजेपी 2 सीटों पर ही आगे है. 

08:36 (IST)

महाराष्‍ट्र में एनसीपी कांग्रेस से आगे हो गई है, एनसीपी 17 तो कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. 

08:33 (IST)

महाराष्‍ट्र में 122 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे, कांग्रेस गठबंधन 20 सीटों पर आगे

08:32 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना ने लगाया शतक, 102 सीटों पर चल रही आगे, कांग्रेस और एनसीपी 6 सीटों पर आगे

08:31 (IST)

हरियाणा में 40 सीटों पर बीजेपी आगे, 10 सीटों पर कांग्रेस तो 2 सीटों पर जेजेपी आगे

08:29 (IST)

महाराष्ट्र : बारामती विधानसभा सीट से NCP के अजित पवार आगे निकल गए हैं

08:29 (IST)

महाराष्ट्र : परली विधानसभा सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे आगे चल रही हैं. वर्ली विधानसभासीट शिवसेना के आदित्य ठाकरे बढ़त बनाए हुए हैं

08:29 (IST)

महाराष्ट्र : शुरुआती रुझानों में भोकर विधानसभा सीट से अशोकराव चव्हाण आगे चल रहे हैं. नागपुर साउथ-वेस्ट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बढ़त बनाए हुए हैं. घाटकोपर वेस्ट से भारतीय जनता पार्टी के राम कदम और बांद्रा वेस्ट से बीजेपी के ही आशीष शेलार आगे चल रहे हैं

08:28 (IST)

हरियाणा : आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की सोनाली फोगाट आगे चल रही हैं. गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा बढ़त बनाए हुए हैं.

08:26 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी 22, शिवसेना 20, कांग्रेस 9 और एनसीपी 5 सीटों पर आगे

हरियाणा में बीजेपी 32, कांग्रेस 8 और जेजेपी 2 सीटों पर आगे

08:26 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी 32, शिवसेना 15, कांग्रेस 5 और एनसीपी 4 सीटों पर आगे

हरियाणा में बीजेपी 32, कांग्रेस 8 और जेजेपी 2 सीटों पर आगे

08:23 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना 42 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे 

08:21 (IST)

हरियाणा : सोनीपत विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कविता जैन आगे चल रही हैं. रोहतक से बीजेपी के मनीष ग्रोवर बढ़त बनाए हुए हैं. नारनौंद से भारतीय जनता पार्टी के कैप्टन अभिमन्यु आगे चल रहे हैं

08:21 (IST)

हरियाणा में बीजेपी 28, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे 

08:20 (IST)

महाराष्‍ट में बीजेपी-शिवसेना 34 और कांग्रेस एनसीपी 9 सीटों पर आगे 

08:19 (IST)

हरियाणा में बीजेपी 22, कांग्रेस 4, जेजेपी एक सीट पर आगे 

08:18 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना 30, कांग्रेस और एनसीपी 8 सीटों पर आगे

08:15 (IST)

महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना 25, कांग्रेस एनसीपी 7 सीटों पर आगे 

08:15 (IST)

हरियाणा में बीजेपी 18 सीटों पर आगे

08:14 (IST)

हरियाणा में 15 सीटों पर बीजेपी तो कांग्रेस 1 सीट पर आगे

08:12 (IST)

हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्‍कर चल रही है. बीजेपी 7 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे

08:12 (IST)

महाराष्‍ट्र में सीएम देवेंद्र फड़नवीस और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं. 

08:11 (IST)

मुंबई की सभी सीटों पर बीजेपी-शिवसेना आगे चल रही है. 

08:10 (IST)

महाराष्‍ट्र में 13, कांग्रेस-एनसीपी 5 सीटों पर आगे 

08:09 (IST)

बीजेपी महाराष्‍ट्र में 10, शिवसेना 3, कांग्रेस-एनसीपी 4 सीटों पर आगे

08:05 (IST)

महाराष्ट्र में दूसरा रुझान शिवसेना के पक्ष में. अब तक बीजेपी 1, शिवसेना 1

08:04 (IST)

महाराष्ट्र में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में

07:56 (IST)

हरियाणा-महाराष्ट्र में शुरू हुई वोटों की गिनती. 

07:49 (IST)

महाराष्ट्र में भी तैयार लोग

वोटों की गिनती अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है, ऐसे लोग भी पूरी तरीके से तैयार हैं

07:41 (IST)

मतगणना के लिए हरियाणा में तैयारी पूरी

हरियाणा में 8 बजे से शुरू होगी चुनावों की मतगणना

07:37 (IST)

हरियाणा से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट का कहा, लोगों ने मुझे बेहद प्यार दिया है और यही मेरी ताकत है. मुझे लोगों पर और खुद पर भरोसा है. लोग अपनी बेटी को आर्शीवाद जरूर देंगे

07:09 (IST)

मतगणना से पहले बीजेपी ने की की जीत की तैयारी. दुल्हन की तरह सजा मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय

06:55 (IST)

नागपुर में मतगणना की तैयारी पूरी

मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. ऐसे में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

06:53 (IST)

उपचुनाव के नतीजे भी आज

हरियाणा-महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के अलावा गुरुवार 24 अक्‍टूबर को उपचुनावों के भी नतीजे आएंगे. 21 अक्‍टूबर को उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों समेत 18 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (By-Polls) के लिए भी वोट डाले गए थे.

06:33 (IST)
06:32 (IST)

हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए वोटों की मतगणना 8 बजे से शुरू होगी

23:57 (IST)

करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 2014 विधानसभा चुनाव में 82 हजार 485 वोट से जीते थे. इस बार उनका मुकाबला जेजेपी के तेजबहादुर यादव और कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह से है. तेजबहादुर यादव बीएसफ से बर्खाश्‍त होने के बाद वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरा था लेकिन वो खारिज हो गया.

23:30 (IST)

बीजेपी ने पर्ली विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन उन्हें टक्कर इस बार फिर से टक्कर देने के लिए विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ मैदान में हैं. एक बार फिर यहां भाई-बहन में टक्कर है.

23:00 (IST)

अगर हरियाणा में वोट प्रतिशत की बात करें ताे बीजेपी को 33.3%, इनेलो को 24.2% और कांग्रेस को 20 फीसद वोट मिले थे. इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है.

22:43 (IST)

इस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट वर्ली बन गई है, क्योंकि इस सीट से शिवसेना के परिवार से आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ा है. आदित्य ठाकरे यानी पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. 53 साल के इतिहास में पहली बार ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने चुनावी मैदान में सियासत का खेल खेलने की कोशिश की है.

22:26 (IST)

हरियाणा की सियासत के जिन दिग्‍गजों के भाग्‍य ईवीएम में कैद हो गए हैं, उनमें मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अनिल विज, सुभाष बराला, दुष्‍यंत चौटाला, कैप्‍टन अभिमन्‍यु सिंह, सोनाली फोगाट, रणदीप सुरजेवाला जैसे नाम प्रमुख हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे से इन दिग्‍गजों के भाग्‍य का पिटारा खुलेगा.

22:19 (IST)

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से मैदान में हैं. वैसे इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है यही कारण है कि यहां देवेंद्र फडणवीस इस विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस ने इसबार आशीष देशमुख मैदान में उतरा है.

22:07 (IST)

बता दें कि पिछली बार यानी 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में सरकार बनाई थी. दूसरे नंबर पर इनेलो रही जिसे 19 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट गई और अन्‍य के हिस्‍से में केवल 9 सीटें आईं.

21:57 (IST)

2014 में शिवसेना (Shivsena) को 19.5 फीसद वोट मिले थे और 63 सीटों से उसे संतोष करना पड़ा था. 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना (Shivsena) के 63, कांग्रेस (Congress) के 42 और एनसीपी (NCP) के 41 सदस्‍य हैं. बाकी सीटें छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई थीं.

21:34 (IST)

जहां तक 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्‍य में पहली बार बीजेपी (BJP) बिना शिवसेना (Shivsena) के साथ चुनाव लड़े 28.1% वोटों पर कब्‍जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनी. बहुमत से दूर रहने पर पुरानी सहयोगी शिवसेना (Shivsena) ने साथ मिलकर सरकार बनाया. 

21:25 (IST)

बता दें बीजेपी जहां हरियाणा में 75 प्‍लस जबकि महाराष्ट्र में 225 सीटें जीतने का दावा कर रही है. हरियाणा में बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

21:24 (IST)

हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. पहला रूझान 8 बजे के बाद आने की संभावना है. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, जबकि महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गंठबंधन वाली सरकार है. जहां तक एग्‍जिट पोल की बात है तो अधिकतर सर्वे में दोनों राज्‍यों में बीजेपी की सरकार बन रही है.