.

हरियाणा के टॉप 10 युवाओं की करारी हार, एक करोड़ की नौकरी छोड़कर चुनाव में उतरीं नौक्षम भी हारीं

Haryana Assembly Election Result 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव ताल ठोंकने वाले युवा उम्‍मीदवारों को जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है.

24 Oct 2019, 10:21:13 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

Haryana Assembly Election Result 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव ताल ठोंकने वाले युवा उम्‍मीदवारों को जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है. बड़ी पार्टियों की टिकट पर लड़ रहे 29 साल से कम उम्र के प्रत्‍याशियों ने निराश किया. इनमें से एक करोड़ की नौकरी छोड़कर लंदन से आईं नौक्षम चौधरी और बबीता फोगाट भी हैं.

रोहतक विधानसभा से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पुनीत सबसे युवा उम्‍मीदवार थे. उनकी उम्र महज 25 साल है. वहीं रतिया से जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं मंजूबाला भी पुनीत की हमउम्र हैं. लेकिन दोनों को जनता ने नकार दिया. पुनीत को केवल 484 वोट मिले और वो अपनी जमानत भी नहीं बचा सके. मंजूबाला हारने के बावजूद तीसरे नंबर पर रही.

25 साल की उम्र की एक और उम्‍मीदवार थीं सुमन देवी. वह इनेलो की टिकट पर नांगल चौधरी से चुनाव मैदान में थीं, लेकिन उन्‍हें भी केवल 4341 वोट मिले और जमानत जब्‍त हो गई.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा की सबसे छोटी जीत, महज 602 वोटों से जीते गोपाल कांडा का बड़ा ऐलान

पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे टॉप 10 युवा उम्‍मीदवारों की बात करें तो 25 साल के 3 उम्‍मीदवारों में से 2 इनेलो और जजपा के थे. होडल से ताल ठोकने वाले यशवीर 27 साल के अकेले उम्‍मीदवार थे. यशवीर भी कोई कमाल नहीं कर सके और 8590 वोट पाकर जमान जब्‍त करा बैठे.

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Assembly Election Result 2019 : महाराष्‍ट्र के सभी विजेता उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट यहां देखें

सबसे बड़ा झटका पुन्‍हाना के मैदान में ताल ठोकने वाली नौक्षम चौधरी को लगा. वो लंदन से एक करोड़ की नौकरी छोड़कर आईं थीं. बीजेपी के टिकट पर उन्‍होंने चुनाव लड़ा और 21421वोट पाकर जमानत बचाने में कामयाब रहीं. घरौंदा से महेंद्र राणा कांग्रेस के टिकट पर लड़े और अच्‍छी फाइट दी. उन्‍हें 49807 वोट मिले, बावजूद इसके उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः महाराष्‍ट्र चुनाव परिणामः बीजेपी को शिवसेना ने दिखाई आंखें, उद्धव ठाकरे के बयान के ये हैं मायने

नरवाना से इनोले के उम्‍मीदवार सुनील कुमार भी 28 साल के हैं. उन्‍हें 3334 वोट मिले. दादरी से बीजेपी की टिकट पर चुनावी दंगल में रेसलर बबीता फौगाट चुनावी दंगल में चित हो गईं. 24786 वोट पाकर हार गईं. जुलाना से अमित 29 साल के हैं और वो इनेलो के टिकट पर चुनाव मैदान में थे लेकिन वोट मिले 826.

विधानसभा प्रत्‍याशी उम्र पार्टी वोट मिले परिणाम
रोहतक पुनीत 25 इनेलो 484 हारे
रतिया मंजूबाला 25 जजपा 29909 हारीं
नांगल चौधरी सुमन देवी 25 इनेलो 4341 हारींं
होडल यशवीर 27 जजपा 8590 हारे
घरौंडा महेंद्र राणा 28 कांग्रेस 49807 हारे
नरवाना सुनील कुमार 28 इनेलो 3334 हारे
पुन्हाना नौक्षम चौधरी 28 बीजेपी (BJP) 21421 हारीं
जुलाना अमित मलिक निडानी 29 इनेलो 826 हारे
दादरी बबीता फौगाट 29 बीजेपी (BJP) 24786 हारीं