.

क्या गोपीबल्लवपुर विधानसभा क्षेत्र में खिलेंगे कमल इस चुनाव में ?

गोपीबल्लवपुर पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में का एक विधानसभा क्षेत्र है.  इस विधान सभा क्षेत्र से 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Dec 2020, 09:05:22 PM (IST)

कोलकाता :

गोपीबल्लवपुर पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में का एक विधानसभा क्षेत्र है.  इस विधान सभा क्षेत्र से 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.  झाड़ग्राम जिले की यह विधानसभा सीट बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में अच्छी वोटिंग हुई थी.

साल 2016 के विधानसभा चुनाव में गोपीबल्लवपुर विधानसभा में कुल 88 प्रतिशत वोट पड़े थे. ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी के उम्मीदवार ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार को यहां 49558 वोटों के मार्जिन से हराया था. भाजपा के उम्मीदवार सुशिल कुमार घोष इस चुनाव में 21,338 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

बता दें कि झारग्राम संसदीय क्षेत्र है जहां से भारतीय जनता पार्टी के कुंवर हेम्ब्रम संसद हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके बीरबाहा सोरेन को 11767 से हराया था.