.

गोवा में शनिवार को 40 विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान

इससे पहले के गोवा चुनाव में मुक़ाबला सिर्फ़ दो पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुआ करती थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Feb 2017, 09:39:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

गोवा में शनिवार को सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होने वाली है। जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। इस बार का गोवा चुनाव कई मायनों में रोमांचक होने वाला है। पहली बार गोवा में चुनाव के दौरान त्रिकोणीय राजनीतिक संघर्ष देखने को मिल रहा है।

इससे पहले के गोवा चुनाव में मुक़ाबला सिर्फ़ दो पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुआ करती थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी मुक़ाबले में है। गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कसीनो और संस्कृति रक्षा के सवाल को हवा दे रही है।

अपने एक अंदरूनी सर्वेक्षण के आधार पर ‘आप’ ने दावा किया है कि गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स राज्य की अगुवाई के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरे के तौर पर उभरे हैं और गोवा विधानसभा चुनावों में उसे राज्य की कुल 40 विधानसभा सीटों में से 24 सीटें हासिल होंगी।

बीजेपी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी, गोवा सुरक्षा मंच और शिवसेना जैसी महत्वपूर्ण पार्टियों ने अपना महागठबंधन बना लिया है। जिससे वोट बटने के आसार कम होते जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के सेकुलर वोटबैंक में सेंधमारी के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में है।

शनिवार को गोवा में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र कुल 1642 मतदान केन्द्रों पर मतदान होने हैं। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर एक एक ईवीएम मशीन के अलावा 200 अतिरिक्त ईवीएम रिज़र्व रखे गये हैं।

गोवा विधानसभा सीट और वोटरों की संख्या

कुल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या - 40
अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित – 1
कुल मतदाता – 1110884 ( 11 लाख 10 हजार )
पुरुष - 546742 ( 5 लाख 46 हजार )
महिला - 564142 ( 5 लाख 64 हजार)
उम्मीद्वारों की कुल संख्या – 251
महिला उम्मीद्वारों की कुल संख्या - 19

पार्टी उम्मीदवार
कांग्रेस – 37
बीजेपी – 36
आम आदमा पार्टी - 39
एमजीपी – 25
एनसीपी – 17
निर्दलीय – 58
अन्य – 39

दाग़ी उम्मीदवार
251 उम्मीदवारों में 38 के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। 
19 के खिलाफ गंभीर अपराध का मामला दर्ज है। 
कांग्रेस के 9, आम आदमी पार्टी के 3 , बीजेपी के 6 उम्मीदवारों के आपराधिक मामला दर्ज है।

करोड़पति उम्मीदवार
156 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
कांग्रेस के 34 , आम आदमी पार्टी के 19 , बीजेपी के 35 उम्मीदवार और 58 निर्दलीय प्रत्याशी करोड़पति हैं।