.

Delhi Election 2020 : चुनाव नतीजे आने से पहले यहां जानिए सबसे बड़ी बातें

अब से कुछ ही देर बार मतगणना शुरू होने वाली है. आठ बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. इससे पहले आप दिल्‍ली चुनाव की पूरी जानकारी जान लीजिए.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Feb 2020, 06:51:17 AM (IST)

New Delhi:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में आने वाले हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने के बाद चुनाव में उपयोग की गईं सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को मजबूत सुरक्षा घेरे में रखते हुए जीपीएस लगे वाहनों की मदद से स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया. इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट ले जा रहे वाहनों की सुरक्षा में उनके आगे-पीछे भी सिक्योरिटी वाहनों से घेरा बना हुआ था, ताकि कोई इन मशीनों पर हमला कर उन्हें क्षति न पहुंचा सके. दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग, सिरीफोर्ट स्थित जीजाबाई महिला आइटीआइ, न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी स्थित मीराबाई प्रौद्योगिकी संस्थान और ओखला के जीबीपीआइटी में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. अब से कुछ ही देर बार मतगणना शुरू होने वाली है. आठ बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. इससे पहले आप दिल्‍ली चुनाव की पूरी जानकारी जान लीजिए, ताकि आपको आगे कोई दिक्‍कत न हो.

  1. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी
  2. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी
  3. सुबह 9 बजे से सीटों के रुझान मिलने लगेंगे

  1. शनिवार को 62.59% हुई वोटिंग
  2. 2015 से 5% कम हुई वोटिंग
  3. चुनाव में 1.47 करोड़ मतदाता थे
  4. 66 लाख 8 हजार महिला वोटर थे
  5. 81 लाख 5 हजार पुरुष वोटर थे
  6. 869 थर्ड जेंड़र वोटर थे
  7. कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं
  8. 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार

  1. 2015 चुनाव नतीजे
  2. AAP - 67/70 सीटें
  3. BJP - 03/70 सीटें
  4. कांग्रेस - 00/70 सीटें