.

केजरीवाल को आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Jan 2017, 11:42:09 PM (IST)

highlights

  • आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस भेजा
  • कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को भेजा नोटिस

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। पणजी में चुनावी रैली के दौरान केजरीवाल ने मतदाताओं से कहा था कि आप दूसरे पार्टियों से पैसा लेकर आम आदमी पार्टी को वोट करें।

चुनाव आयोग ने केजरीवाल को 19 जनवरी को 1 बजे तक सफाई देने को कहा है।

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया गया है कि 8 जनवरी को पणजी में चुनावी रैली में उन्होंने जानबूझकर लोगों को वोट के लिए पैसा लेने को कहा।

और पढ़े: गोवा में आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया