.

Delhi Assembly Elections Live Updates: अमित शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाते तो पता चलता, मोदी और योगी जी ने गंगा को कैसे शुद्ध किया

Delhi Assembly Elections Live Updates/4 Feb: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. चुनावी सभा में सभी पार्टियां दिल्ली की जनता को लुभाने में जुटी हुई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Feb 2020, 05:32:17 PM (IST)

नई दिल्ली:

Delhi Assembly Elections Live Updates/4 Feb: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. चुनावी सभा में सभी पार्टियां दिल्ली की जनता को लुभाने में जुटी हुई है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी दिल्‍ली के जंगपुरा और संगम विहार में रैली करेंगे. वहीं अमित शाह दिल्‍ली कैंट, मोतीनगर, पटेलनगर और तिमारपुर में रैली और रोडशो करेंगे. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्‍ली के राजौरी गार्डन में और योगी आदित्‍यनाथ किराड़ी और पटपड़गंज में चुनावी रैली करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे के करीब दिल्ली के द्वारका में रैली करेंगे. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) आज दोपहर बाद एक बजे अपना घोषणापत्र जारी करेगी.

17:33 (IST)

इस चुनाव में एक ओर शाहीन बाग का समर्थन करने वाली राहुल गांधी, केजरीवाल एंड कंपनी की टोली है. दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने वाली देशभक्तों की टोली है: अमित शाह

17:32 (IST)

आम आदमी पार्टी वाले कहते हैं कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल बाबू, आपने जितने वादे किए थे, उनकी लिस्ट लेकर आ जाओ, हमारा कोई भी कार्यकर्ता आपसे चर्चा कर लेगा और जनता को समझ आ जाएगा कि कितने वादे आपने पूरे किए हैं: अमित शाह

17:27 (IST)

अमित शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाते तो पता चलता, मोदी और योगी जी ने गंगा को कैसे शुद्ध किया

17:15 (IST)

किसी भी धर्म में नहीं लिखा है कि नफरत फैलाओ कि दूसरे लोगों को मारो. हिंदू धर्म कहता है प्यार से सब लोगों को जोड़कर आगे लेकर चलो. हमारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का मकसद है समाज में नफरत फैलाना है: राहुल गांधी

17:15 (IST)

अगर हिंदुस्तान में सही ढंग से made in India कर दिया जाए तो हर साल 2 Cr. युवाओं को रोजगार मिल सकता है. पूरी दुनिया में हिंदुस्तान को छोड़कर दूसरे मुल्कों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में हिंसा, नफरत का माहौल है.

17:15 (IST)

अगर हिंदुस्तान में सही ढंग से made in India कर दिया जाए तो हर साल 2 Cr. युवाओं को रोजगार मिल सकता है. पूरी दुनिया में हिंदुस्तान को छोड़कर दूसरे मुल्कों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में हिंसा, नफरत का माहौल है.

17:14 (IST)

बजट में निर्मला सीतारमण ने 3 घंटे का भाषण दिया, लेकिन किसानों के लिए युवाओं के लिए कुछ नहीं बोला. 1.5 लाख करोड़ कॉरपोरेट टैक्स माफ किया. मोदी सरकार ने 15 लोगों के 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ किया. मोदी जी एयर इंडिया और रेलवे के बाद ताजमहल और लाल किला भी बेच देंगे: राहुल गांधी

17:13 (IST)

मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार दिया जाएगा, लेकिन नहीं मिला. मोदी सरकार ने नोटबंदी किया किया. जीएसटी से देश को नुकसान हुआ : राहुल गांधी

17:12 (IST)

AAP और BJP का मकसद समाज में नफरत फैलाना- राहुल गांधी 

17:10 (IST)

राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और मोदी सरकार में काम नहीं होता है, सर मार्केटिंग होती है. 24 घंटे मार्केटिंग करते हैं. कांग्रेस सच्चाई वाली है.

17:00 (IST)

देश में नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है- राहुल गांधी

16:59 (IST)

देश में नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है- राहुल गांधी

16:58 (IST)

राहुल गांधी ने जंगपुरा में जनसभा को संबोधित किया.

15:56 (IST)

हम सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ रहे हैः योगी आदित्यनाथ

15:56 (IST)

योगी ने राहुल गांधी और केजरीवाल को नमूने की संज्ञा दी, यह दोनों धारा 370 पर इमरान खान के साथ सुर मिला रहें थे. तभी पाकिस्तान के मंत्री दिल्ली में बीजेपी को हरानें की बात कर रहे हैः योगी आदित्यनाथ

15:54 (IST)

इन्हे दिल्ली के जाम से नहीं, शाहीनबाग से सहानुभूति हैः योगी आदित्यनाथ

15:53 (IST)

तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 की चिढ़ है शाहीनबाग.इसी वजह से देश का सौहार्द बिगड़ रहा हैः योगी आदित्यनाथ

15:53 (IST)

मुझे विश्वास है की ओवैसी भी एकदिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेगें, यही परिवर्तन हैः योगी आदित्यनाथ

15:53 (IST)

मुझे विश्वास है की ओवैसी भी एकदिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेगें, यही परिवर्तन हैः योगी आदित्यनाथ

15:52 (IST)

जो इंसान कल तक शाहीनबाग चिल्लाता था, आज भगवान राम की ताकत से केजरीवाल हनुमान चालीसा करते दिखाई दे रहे हैंः योगी आदित्यनाथ

15:51 (IST)

'आप' की सरकार निर्णय नहीं धरना देने का काम करती है. दिल्ली में पाठशाला की जगह मधुशाला खुलती हैः योगी आदित्यनाथ

15:50 (IST)

आपने यमुना सफाई का क्या किया? गंदे पानी की वज़ह से आज दिल्ली की जनता भी केजरीवाल की तरह खांस रही हैः योगी आदित्यनाथ

15:50 (IST)

आपने यमुना सफाई का क्या किया? गंदे पानी की वज़ह से आज दिल्ली की जनता भी केजरीवाल की तरह खांस रही हैः योगी आदित्यनाथ

15:48 (IST)

हमने कावड़ यात्रा की समस्या का समाधान किया, हमने गंगा को स्वच्छ बनाना, नामामि गंगें योजना के पीछे राज्य और केंद्र की बीजेपी की सरकार हैः योगी आदित्यनाथ

15:48 (IST)

दिल्लीवालों के नहीं अच्छे बीते 5 साल.. स्कूल नहीं, मधुशाला खुलवाई हैः योगी आदित्यनाथ

15:47 (IST)

पड़पड़गंज चुनावी जनसभा में दो घंटे की देर पर पहुंचने का कारण योगी ने शाहीन बाग के जाम को बताया.

13:44 (IST)

अरविंद केजरीवाल, '5 साल दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने के बाद अब हमें दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है. हमें दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो.'

13:43 (IST)

हम बीजेपी को कल एक बजे तक का टाइम देते हैं, वह अपना सीएम उम्मीदवार बताएं. अगर बताते हैं तो मैं उससे बहस को तैयार. अगर नहीं बताएंगे तो भी कल मैं इसी वक्त आपके सामने आऊंगा और सवालों के जवाब दूंगा: केजरीवाल

13:33 (IST)

घोषणा पत्र जारी करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी और हमारा दोनों का घोषणा पत्र आ चुका है. हम चाहते हैं कि बीजेपी सीएम उम्मीदवार बताएं. फिर मैं उनके उम्मीदवार से बहस करने को तैयार हूं. बहस कहीं भी हो सकती है, जनता सीएम का चेहरा जानना चाहती है.'

13:29 (IST)

AAP के वादे

अर्थव्यवस्था में महिलाओ की भागीदारी बढ़ाएंगे, रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन, फसल नुकसान पर किसानों को 50 हज़ार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा जारी. 

13:27 (IST)

भोजपुरी दिल्ली की भाषा, आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएंगे, मेट्रो नेटवर्क को 5 हजार किलोमीटर तक बढ़ाएंगे और दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे: सिसोदिया

13:25 (IST)

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'AAP ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा. '

13:25 (IST)

आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी. सिसोदिया

13:24 (IST)

दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा: मनीष सिसोदिया

13:21 (IST)

सफाई कर्मचारी के मृत्यु पर 1 करोड़ का मुआवजा, 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा,  सीलिंग में बंद दुकाने बातचीत के जरीए खुलवाने का वादा.

13:19 (IST)

केजरीवाल ने किए ये वादे

 महिला सुरक्षा सर्वोपरि, तैनात होंगे मोहल्ला मार्शल,  स्वच्छ यमुना, कच्ची कलोनियों में पहुंचाएंगे बुनियादी सुविधाएं,  झुग्गी के लोगों को पक्के मकान की गारंटी.

13:15 (IST)

सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दे रहे हैं जो अगले 5 साल में होंगे. घोषणापत्र के दो हिस्से हैं, पहले 10 गारंटी हैं और  दूसरा विस्तृत कामो का खाका है.

13:14 (IST)

हर घर में सीधे राशन कार्ड पहुचाएंगे, प्रदूषण का स्तर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में केजरीवाल द्वारा किए गए 10 वादे हैं.

13:19 (IST)

जन लोकपाल और स्वराज बिल लाने का वादा, अवैध कॉलोनियों को नियमित करेंगी, हर बच्चे को शिक्षा की गारंटी, दिल्ली वासियों को मिलेगी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा, छात्रों को भी मुफ्त यात्रा का होगा प्रावधान, प्रदूषण मुक्त दिल्ली- AAP

13:24 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया.

11:24 (IST)

NCP नेता नवाब मलिक ने कहा, 'जिस तरह से BJP के नेता दिल्ली चुनाव में मंदिर ले आ रहे हैं, राजीव गांधी के पिता का नाम ढूंढ रहे हैं और केजरीवाल को आतंकवादी बता रहे हैं ये छटपटाहट बता रही है कि BJP पूरी तरह से चुनाव हार रही है और दिल्ली की जनता समझ गई है कि दिल्ली में चुनाव के कारण तनाव है.'

08:54 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द्वारका में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली कैंट,मोती नगर, पटेल नगर और तिमारपुर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे.

08:53 (IST)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा आज दिल्ली के जनपथ,अशोक रोड, कस्तूरबा नगर, कोपरनिक्स लेन में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे.

08:52 (IST)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेता राहुल गांधी आज जंगपुरा और संगम विहार में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. 

08:51 (IST)

पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह आज राजौरी गार्डन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.

08:50 (IST)

AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बड़े अरसे बाद एक ऐसा चुनाव हो रहा है जो काम पर हो रहा है और आज ऐसी स्थिति है कि बीजेपी वाले भी कह रहे हैं कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार जीते.