.

PM मोदी बोले- जामिया, सीलमपुर और शाहीन बाग का प्रदर्शन सिर्फ संयोग नहीं, प्रयोग है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार को कड़कड़डूमा में दिल्ली चुनाव 2020 के लिए अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Feb 2020, 05:46:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. चुनावी सभा में सभी पार्टियां दिल्ली की जनता को लुभाने का काम कर रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को कड़कड़डूमा में दिल्ली चुनाव 2020 के लिए अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. 

17:40 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बाबू कल कह रहे थे कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने की अनुमति देने से ही मना कर दिया गया है. बिहार के लोगों के लिए, पूर्वांचल के लोगों के लिए ये कैसा पूर्वाग्रह है, जो इस तरह के फैसले करवाता है?: पीएम मोदी

17:39 (IST)

दिल्ली के केंद्र सरकार के अस्पतालों में गरीबों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो सकता है, लेकिन राज्य सरकार के अस्पतालों में नहीं.

17:39 (IST)

अफसोस है कि दिल्ली के लोगों के साथ स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय में भी राजनीति की गई है. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू ही नहीं होने दिया जा रहा: पीएम मोदी 

17:36 (IST)

दिल्ली और देश के अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए भी केंद्र सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है. इस साल के बजट में 4,400 करोड़ रुपए शहरों में प्रदूषण को कम करने के लिए रखे गए हैं: पीएम मोदी

 

17:36 (IST)

उद्योग के विस्तार का और रोजगार के नए अवसर बनाने का सीधा संबंध आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से है. अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक का इंफ्रास्ट्रक्चर देश में बनाया जाएगा. इसमें हाईवे, एक्सप्रेसवे, वॉटरवे, मेट्रो रूट, नए एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी: पीएम मोदी

17:35 (IST)

शाहीन बाग पर बोले पीएम मोदी- अगर इसको आज नहीं रोका तो कोई और नहीं रोक पाएगा. 

17:34 (IST)

साजिश रचने वालों की ताकत नहीं बढ़नी चाहिए- पीएम मोदी

17:31 (IST)

ऐसे प्रदर्शनकारियों के पीछे राजनीति का खेल चल रहा है- पीएम मोदी

17:31 (IST)

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राजनीति उजागर हुई- पीएम मोदी

17:30 (IST)

जामिया-शाहीन बाग का प्रदर्शन सिर्फ संयोग नहीं प्रयोग है- पीएम मोदी

17:30 (IST)

देश को टुकड़े-टुकड़े करने वालों को आज तक बचाया जा रहा है- पीएम मोदी

17:29 (IST)

GST ने व्यापारियों को अनेक तरह के टैक्सों के जाल से बचाया है. GST ने बहुत सारी चुंगियां और चेकपोस्ट खत्म कर दिए हैं. अब हरियाणा या UP सामान भेजना हो या वहां से मंगवाना हो, दिल्ली के व्यापारियों की दिक्कतें कम हुई हैं: पीएम मोदी

17:26 (IST)

GST की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के जरूरत की लगभग 99% चीजों पर पहले ही टैक्स कम हो गया है. पहले औसत GST रेट 14.4% था. अब इसे और कम करते हुए 11.8% पर ले आया गया है. इसकी वजह से गरीबों-मध्यम वर्ग के करीब 2 लाख करोड़ रुपये सालाना बच रहे हैं: पीएम मोदी

17:24 (IST)

हम बैंकों को मजबूत कर रहे हैं, बैंकों की सेवाओं को देश के लोगों के लिए और सुविधाजनक बना रहे हैं. बैंकों में जमा आपके पैसे को अधिक सुरक्षा देने के लिए डिपॉजिट पर गारंटी को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है: पीएम मोदी

17:23 (IST)

हमारे प्रयास हमारे युवाओं को भविष्य के रोजगार के लिए तैयार करेंगे और भारत को दुनिया का टॉप स्टार्टअप नेशन बनाएंगे. स्टार्ट अप्स में ESOPs को लेकर बजट में जो ऐलान हुआ है, वो देश में स्टार्ट अप इकोसिस्टम को नई ऊर्जा देगा: पीएम मोदी

17:22 (IST)

इस बजट में, ये भी ध्यान रखा गया है कि मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर के हाथ में ज्यादा पैसे बचे. सरकार ने अब टैक्स की एक नई स्लैब का विकल्प दिया है. ये सरल भी है और इसमें टैक्स बचाने के लिए कुछ खास योजनाओं में ही Investment करने का दबाव भी नहीं है: पीएम मोदी 

17:20 (IST)

दिल्ली-NCR देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरी Next generation से जुड़ी टेक्नॉलॉजी की मैन्यूफेक्चरिंग का भी हब है. भारत इस सेक्टर में दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इसको विस्तार देते हुए बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं: पीएम मोदी

17:18 (IST)

अभी तक 1 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले लघु उद्योगों और व्यापारियों को ऑडिट कराना पड़ता था. अब इस सीमा को 5 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया गया है. ये सरकार का देश के उद्यमियों और दिल्ली के लाखों व्यापारियों-कारोबारियों पर विश्वास का जीता-जागता उदाहरण है: पीएम मोदी

17:18 (IST)

भाजपा का हमेशा से प्रयास रहा है कि व्यापारियों की दिक्कतें कम हों, उनकी परेशानी कम हो और वो खुलकर अपना काम कर पाएं: पीएम मोदी 

17:17 (IST)

बजट में युवाओं के रोजगार से जुड़े एक बड़े रिफॉर्म का ऐलान किया गया है. ये रिफॉर्म है- नॉन गैजेटेड सरकारी नौकरियों में अलग-अलग एग्ज़ाम की परेशानी से युवाओं को मुक्ति दिलाना. केंद्र सरकार की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करने से भ्रष्टाचार पर चोट हुई: पीएम मोदी 

17:17 (IST)

शनिवार को जो बजट आया है, वो इस साल के लिए ही नहीं बल्कि इस पूरे दशक को दिशा देने वाला है. इस बजट का लाभ दिल्ली के नौजवानों, व्यापारियों, मध्यम वर्ग, निम्म मध्यम वर्ग, गरीबों और यहां की महिलाओं, सभी को होगा: पीएम मोदी

17:15 (IST)

पहली बार, देश को लोकपाल भी मिला. देश के लोगों को तो लोकपाल मिल गया, लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं. इतना बड़ा आंदोलन और इतनी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी, उन सबका क्या हुआ?: पीएम मोदी

17:14 (IST)

पहली बार, 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली. पहली बार, 10 करोड़ गरीब परिवारों तक टॉयलेट की सुविधा पहुंची. पहली बार, 8 करोड़ गरीब बहनों की रसोई में गैस का मुफ्त कनेक्शन पहुंचा: पीएम मोदी 

17:12 (IST)

पहली बार, उद्यमियों को व्यापार से सम्मानजनक Exit का मार्ग देने वाला IBC कानून बना. पहली बार, देश के हर किसान परिवार के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंची. पहली बार, किसानों, मज़दूरों और छोटे व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिली: पीएम मोदी 

17:12 (IST)

पहली बार, काले धन की हेरा-फेरी करने वाली साढ़े 3 लाख संदिग्ध कंपनियों को ताला लगा: पीएम मोदी

17:11 (IST)

पहली बार लाल बत्ती के रौब से देश के लोगों को मुक्ति मिली है. सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का अधिकार मिला. 5 लाख रुपए तक की आय पर इनकम टैक्स ज़ीरो हुआ.

17:10 (IST)

पहले की सरकारों ने कैसे-कैसे देश को उलझाकर रखा था. ये फैसले पहले भी लिए जा सकते थे, ये समस्याएं पहले भी सुलझाई जा सकती थीं. लेकिन जब स्वार्थ नीति ही राजनीति का आधार हो, तो फैसले टलते भी हैं और अटकते भी हैं: पीएम मोदी

17:09 (IST)

शत्रु संपत्ति कानून कितने साल बाद लागू हुआ? 50 साल के बाद. बोडो आंदोलन के समाधान वाला समझौता कितने साल बाद हुआ? 50 साल के बाद. पूर्व सैनिकों को OROP का लाभ कितने साल बाद मिला? 40 साल के बाद: पीएम मोदी

17:09 (IST)

84 के सिख नरसंहार में दोषियों को सज़ा कितने साल बाद मिली? 34 साल बाद. वायुसेना को नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान कितने साल बाद मिला? 35 साल बाद. बेनामी संपत्ति कानून कितने साल बाद लागू हुआ? 28 साल बाद: पीएम मोदी

17:07 (IST)

शहीद पुलिसकर्मियों के लिए नेशनल पुलिस मेमोरियल कितने साल बाद बना?- 50-60 साल के बाद बना: पीएम मोदी

17:07 (IST)

CAA से हिंदुओं, सिखों और ईसाईयों को नागरिकता का अधिकार कितने साल बाद मिला? -70 साल बाद. शहीद जवानों के लिए देश में नेशनल वॉर मेमोरियल कितने साल बाद बना? - 50-60 साल बाद के बाद बना: पीएम मोदी 

17:06 (IST)

आज देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब विपक्ष को किसी सरकार से शिकायत है.ये कहते हैं कि मोदी जी इतनी जल्दी क्या है? जरा धीरे धीरे काम करों, इतनी तेजी से एक के बाद एक बड़े फैसले क्यों ले रहे हो? इसकी जरूरत क्या है?: पीएम मोदी

17:05 (IST)

जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो देशभर में हम जो काम कर रहे हैं, वो काम हम दिल्ली में भी आसानी से कर पाएंगे: पीएम मोदी 

17:04 (IST)

20 साल बहुत कुछ आपने देख लिया है, बहुत बर्बादी आप देख चुके हैं, अब एक ही रास्ता बचा है. अब दिल्ली में भाजपा का आना बहुत जरूरी है.

17:04 (IST)

जब तक ये लोग बैठे रहेंगे, तब तक ये दिल्ली के लोगों की भलाई के कामों में रोड़े अटकाते ही रहेंगे, रुकावट डालते रहेंगे. क्योंकि वो सिवाय राजनीति के कुछ जानते ही नहीं हैं: पीएम मोदी 

17:00 (IST)

भाजपा, Negativity में नहीं, बल्कि Positivity में भरोसा रखती है: पीएम मोदी 

16:59 (IST)

5 साल में 2 करोड़ घर केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए देशभर में बनाए. इसमें से एक भी घर दिल्ली सरकार की वजह से यहां नहीं बन पाया: पीएम मोदी

16:59 (IST)

पिछले 5 साल में इतना सारा काम देश में हुआ, गरीबों को रहने के लिए घर मिले, लेकिन दिल्ली की सरकार यहां के गरीबों को रहने के लिए घर नहीं देना चाहती. पीएम आवास योजना यहां की सरकार की वजह से लागू नहीं हो पाई है: पीएम मोदी

16:57 (IST)

झुग्गी में रहने वाले परिवारों को पक्का घर देने के लिए तेज़ी से काम किया जाएगा: पीएम मोदी

16:57 (IST)

दिल्ली भाजपा ने संकल्प लिया है और अपने घोषणापत्र में कहा है कि इन कॉलोनियों के तेज विकास के लिए डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा. जहां झुग्गी, वहां पक्का घर भी बनेगा.

16:54 (IST)

जिन लोगों ने सोचा नहीं था कि वो अपने जीवन में कभी अपने घर की रजिस्ट्री करा सकेंगे, अब वो अपने घर का सपना सच होते हुए देख रहे हैं: पीएम मोदी

16:53 (IST)

दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोग हैं, उन्हें उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता से हमारी सरकार ने मुक्त किया है: पीएम मोदी

16:53 (IST)

भारतीय जनता पार्टी, जो अपने हर संकल्प को पूरा करती है, जो कहती है, वो करती है.भाजपा, जिसके लिए देश का हित, देश के लोगों का हित सबसे ऊपर है: पीएम मोदी

16:52 (IST)

8 फरवरी को पड़ने वाला आपका हर वोट सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि इस दशक में दिल्ली के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए होगा: पीएम मोदी 

16:51 (IST)

ये चुनाव दिल्ली के इसी गौरव को 21वीं सदी की पहचान और शान देने के संकल्प का है.ये चुनाव एक ऐसे दशक का पहला चुनाव है, जो 21वीं सदी के भारत का और 21वीं सदी में भारत की राजधानी का भविष्य तय करने वाला है: पीएम मोदी

16:50 (IST)

दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं हैं, बल्कि ये हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है. ये भारत के भिन्न भिन्न रंगो को एक जगह समेटे हुए एक जीवित परंपरा है. ये दिल्ली सबका स्वागत करती है, सत्कार करती है: पीएम मोदी 

16:49 (IST)

पीएम मोदी बोले- दिल्ली में चुनाव की घोषणा के बाद मेरे पहली जनसभा है. दिल्ली के लोगो का मन क्या है बताने की जरूरत नही है. साफ-साफ दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगो से 7 सीट देकर बात दिया था कि वो क्या सोचते हैं.

16:45 (IST)

अब दिल्ली के लोगों का वोट अपनी दिल्ली को भी बदलेगा: पीएम मोदी 

16:44 (IST)

पीएम मोदी बोले- लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने एक-एक वोट से भाजपा की ताकत बढ़ाई. सातों सीटें देकर दिल्ली के लोगों ने बता दिया था कि वो किस दिशा में सोच रहे हैं. देश बदलने में दिल्ली के लोगों ने बहुत मदद की है.

16:43 (IST)

पीएम मोदी बोले- बीते कई दिनों से भाजपा और सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता, तमाम उम्मीदवार, कार्यकर्ता और यहां के जागरूक नागरिक, आपके बीच आ रहे हैं, अपनी बात रख रहे हैं.

16:42 (IST)

दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, देश की धरोहर है- पीएम मोदी

16:40 (IST)

दिल्ली के लोगों का मन साफ दिखाई दे रह है- पीएम मोदी

16:39 (IST)

दिल्ली के लोगों के मन में क्या है यह बताने की जरूरत नहीं- पीएम मोदी

16:35 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में पहुंच गए हैं. कुछ देर में रैली को संबोधित करेंगे. 

16:34 (IST)

पीएम मोदी की रैली में सैकड़ों महिलाएं पगड़ी पहन कर आईं.