.

मुख्‍यमंत्री की रेस में ताम्रध्वज निकले आगे, टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल डिप्‍टी सीएम का पोस्‍ट लेने को तैयार नहीं

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के बाद अब लगता है कि छत्‍तीसगढ़ में भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए मची रार को कांग्रेस ने सुलझा लिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Dec 2018, 06:42:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के बाद अब लगता है कि छत्‍तीसगढ़ में भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए मची रार को कांग्रेस ने सुलझा लिया है. शनिवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री पद को लेकर मची रार खत्‍म हो जाने की उम्‍मीद है. बताया जा रहा है कि बैठक खत्‍म हो गई है और मुख्‍यमंत्री का नाम फाइनल कर दिया गया था. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि रायपुर में शाम 5 बजे के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. रायपुर में शाम 5 बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.

Chhattisgarh: Congress workers and leaders gather outside T S Singh Deo's residence in Raipur. Chief Minister to be announced later today. pic.twitter.com/liQNwrJlzk

— ANI (@ANI) December 15, 2018

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंह देव, चरणदास महंत मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार हैं. 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने यह चुनाव लड़ा. उधर, रायपुर में टीएस सिंह देव के बंगले पर राज्‍य के 21 विधायकों का जमावड़ा लगा है. सभी विधायक सरगुजा संभाग के बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री पद के लिए टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल में कड़ी टक्‍कर है. 

16:24 (IST)

भूपेश बघेल के समर्थकों ने कहा, सीएम नहीं बने तो बघेल देंगे इस्‍तीफा 

16:16 (IST)

मुख्‍यमंत्री के नाम पर अब भी सस्‍पेंस कायम है. 

16:16 (IST)

छतीसगढ़ के लिए जारी बैठक खत्म, ताम्रध्वज साहू राहुल गांधी के घर से निकले

16:15 (IST)

सूत्रों के मुताबिक टी एस सिंहदेव अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं, मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इंकार किया, जानकारी के मुताबिक देव के पक्ष में कई विधायकों की गोलबंदी हो रही है, राहुल के घर पर जारी है बैठक, रेस में ताम्रध्वज साहू आगे हैं

15:38 (IST)

रायपुर में नेताओं के आवास पर जुटे हैं समर्थक, खुशखबरी का कर रहे हैं इंतजार, आज शाम 5 बजे होनी थी मुख्‍यमंत्री की घोषणा, पर असंतोष की वजह से नहीं हो पा रही, राहुल गांधी के आवास पर चल रही है बड़ी बैठक, जिसमें पहुंची हैं सोनिया गांधी भी 

15:37 (IST)

राहुल गांधी के आवास पर चल रही है बैठक, जिसमें पहुंची हैं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी 

15:37 (IST)

मसला इतना गंभीर है कि सोनिया गांधी को देना पड़ा है दखल 

15:36 (IST)

भूपेश बघेल छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेता हैं. विधानसभा चुनाव उन्‍हीं के नेतृत्‍व में लड़ा गया और अब किसी और को गद्दी मिलना उन्‍हें रास नहीं आ रहा है. 

15:33 (IST)

जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ के नेता अमित जोगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 5 दिन से मुख्‍यमंत्री तय नहीं कर पा रहे, कैसे करेंगे कर्जमाफी 

15:33 (IST)

मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान का पेंच सुलझ गया तो छत्‍तीसगढ़ में आकर फंस गया 

15:32 (IST)

एक दूसरे के डिप्‍टी बनने को तैयार नहीं हैं दिग्‍गज 

15:31 (IST)

छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री पद पर फंस गया है पेंच 

15:31 (IST)

छत्‍तीसगढ़ के लिए दिल्‍ली से हो सकता है सीएम का ऐलान 

15:30 (IST)

छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री पद के लिए मंथन जारी है

15:29 (IST)

टीएस सिंह देव ने मंत्रिमंडल मं शामिल होने से किया इन्‍कार 

15:29 (IST)

मुख्‍यमंत्री के नाम पर नहीं बन पा रही सहमति

15:29 (IST)

सभी दावेदारों को फिर से बुलाया गया, राहुल गांधी के घर चल रही है बैठक, सोनिया गांधी भी पहुंची हैं बैठक में 

15:28 (IST)

टीएस सिंह देव अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं- सूत्र 

15:27 (IST)

भूपेश और टीएस के बीच मनमुटाव दोनों के लिए पड़ रहा भारी, इसी के चलते ताम्रध्‍वज का नाम आगे निकला, अब राहुल गांधी निकालेंगे बीच का रास्ता

15:25 (IST)

मुख्‍यमंत्री की रेस में ताम्रध्वज निकले आगे, टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल डिप्‍टी सीएम का पोस्‍ट लेने को तैयार नहीं