.

Exit Poll Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी हो सकती है सत्ता से बेदखल, कांग्रेस बन सकती है नंबर 1

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Dec 2018, 08:26:26 AM (IST)

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 की 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 11 दिसंबर को मतगणना होगी. नवंबर में दो चरणों में मतदान हुआ था. NEWS NATION का एग्‍जिट पोल आप www.newsnationtv.com पर भी पढ़ सकते हैं. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

19:51 (IST)

छत्तीसगढ़ चुनाव में सबसे अहम मुद्दा क्या?बिजली पानी सड़क, सीएम उम्मीदवार, खेती किसानी, नक्सल समस्या

18:40 (IST)

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.

18:21 (IST)

इंडिया टीवी हिंदी के अनुसार छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की वापसी हो रही है

18:06 (IST)

साक्षी महाराज : गालिब दिल बहलाने के लिए खयाल अच्‍छा है, जल्‍द ही रिजल्‍ट आ जाएगा. उस दिन खुश होने की बारी हमारी होगी.

18:43 (IST)

टाइम्स नॉउ के exitpoll के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं  कांग्रेस दूसरे नंबर पर है

18:28 (IST)

छत्‍तीसगढ़ में प्रचार में असर छोड़ने वाले नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अव्‍वल रहे हैं. 25 फीसद लोगों ने माना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें उन्‍हें पसंद आईं. राहुल गांधी और रमन सिंह दोनों 18 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर रहे. अमित शाह 12 और अजित जोगी 9 फीसद लोगों को पसंद आए. भूपेश बघेल को 5 फीसद लोगों ने पसंद किया.

18:33 (IST)

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 38 फीसदी वोट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिले हैं.

17:41 (IST)

NNexitpoll के अनुसार, 33 फीसद जनता रमन सिंह को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहती है तो 18 फीसद जनता भूपेश बघेल को और 9 फीसद लोग अजित जोगी को मिलता दिख रहा है.

17:36 (IST)

NNExitpoll के अनुसार, छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस को 40 से 44, बीजेपी को 38 से 42, जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ गठबंधन को 04-08 सीटें मिल सकती हैं. इसका मतलब कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और बीजेपी सत्‍ता से बाहर हो सकती है.

17:33 (IST)

दो चरणों में छत्‍तीसगढ़ में मतदान हुआ, कांग्रेस को 41 फीसद, बीजेपी को 38 फीसद वोट मिला है. इसका मतलब अजीत जोगी का फैक्‍टर सामने आ रहा है.

17:02 (IST)

छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में इस बार अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर उतरी है. 33 सीटों पर बसपा और 55 सीटों पर जोगी की पार्टी चुनाव लड़ रही है. शेष दो सीटों पर कम्‍युनिस्‍ट पार्टी भाग्‍य आजमा रही है.

16:17 (IST)

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हर मतदान केन्द्र पर ‘सेल्फी जोन‘ बनाया गया है. वोटर सेल्फी जोन के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर करीब चार से पांच फीट की ऊंचाई पर 20X30 इंच की साईज का आकर्षक पोस्टर लगाया जाएगा. मतदाता मतदान के पहले या बाद में इस पोस्टर के सामने खड़े होकर अपनी सेल्फी ले सकते हैं.

16:05 (IST)

राज्य में पहले चरण के मतदान में कुल 76.28 फीसदी मतदान दर्ज किए गए थे. चुनाव के नतीजों की घोषणा अन्य राज्यों के चुनाव परिणामों के साथ 11 दिसंबर को होगी.

 

16:05 (IST)

बसपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, तो उसकी सहयोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 46 सीटों पर ताल ठोक रही है. अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 90 सदस्यीय मौजूदा विधानसभा में भाजपा के पास 49 सीटें, कांग्रेस के पास 38 और बसपा के पास एक सीट है.