.

छत्तीसगढ़ चुनाव: मतदाताओं में उत्‍साह, 4 बजे तक करीब 65% वोटिंग, देखें तस्‍वीरें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नक्सल प्रभावित 18 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे 18 में 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Nov 2018, 06:42:12 PM (IST)

रायपुर:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नक्सल प्रभावित 18 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे 18 में 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया. राज्य के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 31,79,520 मतदाता 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 3 बजे तक सभी सीटों पर करीब 47.18% मतदान हुआ है. अधिक 52 फीसद मतदान मोहलामानपुर में हुआ है. दोपहर 12 बजे तक 22 फीसद वोटिंग हो चुकी थी. सुकमा के पालम अडगु में 15 साल बाद पहली बार वोट पड़ रहे हैं जहां करी 44% वोटिंग हुई है.

वहीं दोपहर 12 बजे तक नारायणपुर विधानसभा में 39 %, बस्तर विधानसभा में 33%, जगदलपुर विधानसभा में 31%, चित्रकोट विधानसभा में 32.5 % लोग वोट डाल चुके थे. 2013 में जिस मुकरम मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं पड़े थे वहां इस बार 12 बजे तक 156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 10 बजे तक राजनांदगांव में 12%, खैरागढ़ में 13%, डोंगरगढ़ में 13.5%,  डोंगरगांव में 15% और खुज्‍जी में 14 फीसद वोटिंग हो चुकी है. 

 

पहले चरण में मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के दो सदस्यों, बीजेपी सांसद और कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं भी शामिल हैं. जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 12 सीट बस्तर क्षेत्र में तथा छह सीट राजनांदगांव जिले में है.पहले चरण में 18 सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राजनांदगांव सीट पर रमन सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है.

16:08 (IST)

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सल दंपति ने किया मतदान

नारायणपुर: नक्सल दंपति मैंनूराम-राजबत्ती ने लोकतंत्र के महापर्व में आज आहूति डाली. दोनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिसंबर 2014 में आत्मसमर्पण करने वाली राजबत्ती किसकोड़ों दलम (एलओएस) की कमांडर रही हैं . मैंनूराम इसी दल का मिलीशिया सदस्य रहा है . वर्तमान में वह राजमिस्त्री का काम कर रहा है .

15:09 (IST)

कांकेर के इस मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं पड़े

अति संवेदनशील ग्राम रावस के मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं पड़े हैं. श्रावस्ती पंचायत के आमापानी, पर्रेदोडा, निशानहर्रा के मतदाता शासन के द्वारा अचानक शिफ्ट किए गए मतदान केंद्र को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. सैकड़ों की संख्या में मतदान दल के प्रतिक्षा में ग्रामीण गांव में मतदान केंद्र की मांग पर अब भी बैठे हैं. दरअसल ग्राम पंचायत रावस के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए आमपानी ग्राम में मतदान केंद्र बनाया गया था. किन्तु दो दिन पहले अचानक यह केंद्र गांव से दस किलोमीटर दूर बांसपत्तर में शिफ्ट कर दिया गया.

14:41 (IST)

दोपहर 02 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

नारायणपुर 63%, बस्तर 54% जगदलपुर 48% चित्रकोट 54%

 

13:48 (IST)

मतदान के बीच नक्सली मंसूबे नाकाम

कांकेरः भानुप्रतापपुर विधानसभा के कोडेकुर्से थाना क्षेत्र के कर्कापाल मोड़ के पास से पुलिस ने 5 किलो और 10 किलो के दो IED बम बरामद किए हैं। जिला पुलिस की बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है.

12:50 (IST)

अमेरिका से वोट देने आईं दो बहनें

कांकेर की सुप्रजा मूर्ति ( साफ्टवेयर इंजीनियर) अपनी बहन डॉक्टर विजय लक्ष्मी के साथ वोट डालकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग किया। दोनों बहने अमेरिका में जॉब करती हैं और वोट देने के लिए घर आई हुई हैं.

11:27 (IST)

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है. 

11:16 (IST)

दंतेवाड़ा में जिस जगह पर नक्सलियों ने डीडी न्यूज़ के कैमरामैन की हत्या की थी उस नीलावाया मतदान केंद्र पर 11 बजे  तक एक भी वोट नहीं पड़ा.

11:02 (IST)

रायपुरः मतदान के दौरान तकनीकी कारणों से काम नहीं करने की शिकायत पर 31 EVM और 51 VVPAT को चुनाव आयोग ने रिप्लेस के दिया गया है .

10:57 (IST)

10 बजे तक राजनांदगांव में 12%, खैरागढ़ में 13%, डोंगरगढ़ में 13.5%,  डोंगरगांव में 15% और खुज्‍जी में 14 फीसद वोटिंग हो चुकी है.

10:46 (IST)

मतदान केंद्र में नक्सलियों ने लगाया IED

सुकमाः कोंटा के बंडा मतदान केंद्र में नक्सलियों ने लगाया IED लगा दिया इसकी वजह से मतदान केंद्र को शिफ्ट कर दिया गया. आनन-फानन में एक पेड़ के नीचे बूथ बनाया गया और यहां बड़ी संख्या में मतदाता वोटिंग कर रहे हैं.

10:00 (IST)

कोंडागांव और केशकाल से EVM में खराबी

कोंडागांवः जिले की दो विधानसभा कोंडागांव और केशकाल से लगभग 40 EVM में तकनीकी खराबी के चलते कई जगह मतदान में देरी की सूचना. केशकाल में 16 विश्रामपुर में 10, फरसगांव 11 शिकायतें.

09:56 (IST)

अंतागढ़ समेत कई मतदानकेंद्रों पर EVM खराब

अंतागढ़: बीजेपी प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी के मतदान केंद्र में आई खराबी. EVM और vvpat को 2 बार बदलने के बावजूद नहीं ठीक हुई दिक्‍कत. इसके अलावा आमागांव, कलेपरस, बोन्दानार,ताडोकी मतदान केंद्र पर भी EVM में खराबी की सूचना.

09:44 (IST)

पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी वोटिंग हुई.

09:32 (IST)

दंतेवाड़ा के गीदम में एक पोलिंग बूथ पर नेत्रहीन युवक अपना वोट डालते हुए.

09:30 (IST)

कमला कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर चुनाव फिर से शुरू हुआ, ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण रोका गया था.

08:41 (IST)

राजनांदगांव के संगवारी में कमला कॉलेज में स्थित पोलिंग बूथ पर चुनाव रोका गया, ईवीएम में तकनीकी खराबी बताई गई.

08:40 (IST)

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा, करीब 900 मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर से पोलिंग बूथों पर सुरक्षित पहुंचाए गए, 16,500 से अधिक कर्मी सड़क मार्ग से पहुंचे. मैं मानता हूं कि सभी एक शांतिप्रिय चुनाव कराने की स्थिति में होंगे.

08:03 (IST)

सुकमा में 100 साल की बूढ़ी महिला डोरनापाल पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची.

08:01 (IST)

राजनांदगांव के 5 और बस्तर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से वोटिंग होगी शुरू, राजनांदगांव के एक पोलिंग बूथ की तस्वीर

07:59 (IST)

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, काटेकल्याण ब्लॉक के तुमकपाल कैंप के नजदीक विस्फोट

07:57 (IST)

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 18 में 10 सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी