.

Bypoll Results 2019: हमीरपुर से बीजेपी जीती, पाला सीट से LDF प्रत्‍याशी 2000 वोटों से विजयी

उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों के लिए 23 सितंबर को हुए उपचुनाव की आज मतगणना हो रही है.

27 Sep 2019, 02:21:37 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

Bypoll Election Results 2019: उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों के लिए 23 सितंबर को हुए उपचुनाव की आज मतगणना हो रही है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, केरल के पाला और त्रिपुरा के बधरघाट सीटों पर चुनाव आयोग ने चुनाव कराए थे. छत्‍तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं. दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए कराए गए उपचुनाव में 60.1% वोटरों ने वोट डाले थे. उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर सीट पर 51% मतदान हुए थे. केरल के पाला सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के निधन के चलते उपचुनाव कराया गया.

14:33 (IST)

दंतेवाड़ा : 14वें चरण की मतगणना खत्म, बीजेपी से 7949 मतों से आगे चल रही है कांग्रेस 

14:03 (IST)

केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के मणि सी कप्‍पण पाला विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव जीत गए हैं. कप्‍पण ने 2000 वोटों से जीत हासिल की है.

12:56 (IST)

दंतेवाड़ा : आठवें चरण की मतगणना हुई खत्म, कांग्रेस बीजेपी से 5444 मतों से आगे चल रही है.

11:55 (IST)

दंतेवाड़ा : 7वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस 6101 मतों से बीजेपी से आगे चल रही है. 

11:54 (IST)

हमीरपुर : 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह 15,660 वोटो के साथ सपा के मनोज प्रजापति (12,696) से 2964 मतों से आगे चल रहे हैं. 

11:16 (IST)

दंतेवाड़ा : पांचवें चरण की मतगणना खत्म, पांचवें चरण में बीजेपी को 2954 वोट मिले, कांग्रेस को 4744 वोट हासिल हुए. पांचवें चरण में कांग्रेस 6106 मतों से बीजेपी से आगे चल रही है.

11:08 (IST)

दंतेवाड़ा : चौथे चरण की मतगणना खत्म, चौथे चरण में बीजेपी से 4317 मत से आगे चल रही है कांग्रेस

10:58 (IST)

हमीरपुरः सातवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह 12,236 मतों के साथ पहले स्थान पर, युवराज सिंह ने 2062 मतों की बढ़त बनाई है. 10174 मतों के साथ समाजवादी पार्टी के मनोज प्रजापति दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. 

10:36 (IST)

दंतेवाड़ा :  तीसरे चरण की मतगणना खत्म,  तीसरे चरण में बीजेपी को 2240 मत मिले, वहीं कांग्रेस को 3740 मत प्राप्त हुआ. तीसरे चरण में कांग्रेस बीजेपी से 4278 मत से आगे. 

10:26 (IST)

दन्तेवाड़ा में शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त, कांग्रेसियों में खुशी की लहर, सुकमा, बीजापुर, जगदलपुर से कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा

10:24 (IST)

हमीरपुर : तीसरे राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार युवराज सिंह 5097 वोटो के साथ 1020 मतों से आगे, सपा प्रत्याशी मनोज प्रजापति 4077 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर.