.

Assembly By Election 2019 LIVE- इगलास में मतदाताओं को मनाने गए सांसद को सुनाई खरी खरी

गुजरात की 6, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश व तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. वहीं केरल की 5, पंजाब की 4, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.

21 Oct 2019, 02:17:42 PM (IST)

नई दिल्ली:

हरियाणा-महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के अलावा सोमवार को उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों समेत 18 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (By-Polls) के लिए भी वोट डाले जाएंगे. गुजरात की 6, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश व तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. वहीं केरल की 5, पंजाब की 4, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019)

  • मतदाता 8 करोड़ 98 लाख
  • उम्‍मीदवार 3237
  • नतीजे 24 अक्टूबर

बीएसपी 262 और बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 147, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 101 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 121 सीटों पर लड़ रही है. वहीं शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पाटी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 3237 उम्मीदवारों में से 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्‍ट्र में एक करोड़ छह लाख 76 हजार 13 ऐसे हैं जो 18 से 25 साल आयुवर्ग के बीच हैं.

बीजेपी-शिवसेना Vs कांग्रेस-एनसीपी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन से है. 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो दोनों भगवा दल अलग होकर चुनाव मैदान में उतरे थे. बीजेपी को 122 और शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. इसके बाद दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 27 एनसीपी को 29 सीटें मिली थीं.

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2014

पार्टी सीट
BJP 122
INC 42
SS 63
NCP 41
OTH 20

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः किसके पास सत्‍ता की चाबी, विदर्भ, पश्‍चिम महाराष्‍ट्र या मराठवाड़ा?

5 परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है महाराष्‍ट्र की राजनीति

महाराष्‍ट्र की राजनीति में 5 परिवारों का अबतक दबदा रहा है. 38 की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले शरद पवार का परिवार हो या बिना विधायक, सासंद बने करीब चार दशकों से महाराष्ट्र की सियासत की धुरी बनकर उभरे ठाकरे परिवार. या फिर बाला साहब ठाकरे की उंगली पकड़ कर अपराध से राजनीति में उतरने वाला नारायाण राणे परिवार. इन तीनों के अलावा देशमुख परिवार भी है जहां अब सियासत की विरासत संभालने और बचाने के लिए चुनाव मैदान में है. एक और परिवार है गोपीनाथ मुंडे का.

यह भी पढ़ेंः Diwali 2019: दिवाली के दिन इन बातों का रखें ध्यान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

बीजेपी के 96 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति

इस चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी जैसी प्रमुख पार्टियों के ज़्यादातर उम्मीदवार करोड़पति हैं. 47 फ़ीसदी (1007) उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति कम से कम 1 करोड़ घोषित की है. 2014 के चुनाव में ये संख्या 32 फ़ीसदी ही थी. बीजेपी के 96 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि कांग्रेस के 126 यानि 86 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. शिवसेना के 94 और एनसीपी के 87 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

बीजेपी के उम्‍मीदवार पराग शाह सबसे अमीर उम्मीदवार

मुंबई उपनगर ज़िले की घाटकोपर सीट से बीजेपी के उम्‍मीदवार पराग शाह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा है. इसमें 400 करोड़ से ज़्यादा चल जबकि करीब 79 करोड़ की अचल संपत्ति घोषित की है.

दागियों की भरमार

एडीआर के मुताबिक़ बीजेपी के कुल 162 में से 96 उम्मीदवार (59 %) ऐसे हैं जिनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामलों में केस दर्ज़ हैं. इनमें से 59 उम्मीदवार (36%) तो ऐसे हैं जिनके ख़िलाफ़ हत्या, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज़ हैं. वहीं कांग्रेसके कुल 83 उम्मीदवार (57%) आपराधिक मामलों दर्ज हैं. इनमें से 44 उम्मीदवारों (30%) पर गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज़ हैं. वहीं शिवसेना के 48 फ़ीसदी व एनसीपी के 35 फ़ीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर मामलों में आपराधिक मामले दर्ज़ हैं. एडीआर ने चुनाव मैदान में मौजूद 3237 उम्मीदवारों में से 3112 उम्मीदवारों की तरफ़ से दायर हलफ़नामे का अध्ययन किया है.

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2014, किसको कितने मिले वोट

पार्टी वोट प्रतिशत
BJP 28.1
INC 18.1
SS 19.5
NCP 17.4
OTH 18.2

हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019)

राज्‍य की 90 सीटों के लिए सोमवार यानी 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे. 1.82 करोड़ मतदाता (Voter) राज्‍य के 1169 उम्मीदवारों की तकदीर लिखेंगे. चुनाव मैदान में 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. सबसे ज्‍यादा 25 उम्मीदवार हांसी सीट पर और सबसे कम 6 उम्मीदवार अंबाला कैंट और शाहबाद (सुरक्षित) सीट पर हैं. 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग होगी. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2014

पार्टी सीट
BJP 47
INLD 19
INC 15
HJCBL 2
IND 5
OTH 2


90 सीटों के लिए चुनाव ड्यूटी में 75,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. सभी 19500 बूथों में पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 130 कंपनियों, राज्य पुलिस के 26,896 जवानों, 22,806 होमगार्ड, 7,936 विशेष पुलिस अधिकारी और 6,001 पुलिस ट्रेनीज के कंधों पर शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष चुनाव कराने की जिम्‍मेदारी है.

दागियों को टिकट

हरियाणा में 187 (17 फीसदी) उम्मीदवार दागी हैं. इनमें 70 तो के ख़िलाफ़ हत्या और अन्य गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं, जबकि 117 यानी करीब 10% उम्मीदवारों पर अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछली बार ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 7 फ़ीसदी थी.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में किसको कितना मिला वोट

पार्टी वोट प्रतिशत
BJP 33.3
INLD 24.2
INC 20.7
HJCBL 3.6
IND 10.6
OTH 7.6

सबसे ज़्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट दिया है. पार्टी के 13 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इससे अलग 9 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज है. वहीं बीजेपी के 3 उम्मीदवार पर आपराधिक मामला दर्ज है, वहीं 1 उम्मीदवार पर गंभीर अपराध में केस दर्ज है.

 

 

14:09 (IST)

इगलास सीट पर वोटिंग का बहिष्कार जारी, एक बजे तक 18 फीसद वोटिंग

इगलास सीट पर मतदान बहिष्कार का जारी है. एक बजे तक मात्र 18 फीसदी हुआ मतदान. प्रशासनिक टीमें गांव-गांव जाकर वोटरों को मनाने में जुटी हैं. भाजपा नेता भी हरकत में आ गए हैं. 

14:07 (IST)

रामपुर में दोपहर एक बजे तक 25.12 प्रतिशत हुआ मतदान

रामपुर में दोपहर एक बजे तक 25.12 प्रतिशत हुआ मतदान

13:13 (IST)

मतदाताओं को मनाने पहुंचे सांसद को सुनाई खरी-खरी

अलीगढ़ में इगलास विधानसभा सीट उपचुनाव में ब्लॉक गौंडा के गांव माती में आवारा पशुओं की समस्या के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. इसकी खबर मिलने पर हाथरस सांसद और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गए. नाराज ग्रामीणों ने हाथरस सांसद का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की सांसद से तीखी नोक झोंक भी हुई। अपनी समस्याओं से तंग आ चुके ग्रामीणों ने सांसद को खूब खरी खोटी सुनाई.  

11:30 (IST)

354 घोसी विधानसभा उपचुनाव मतदान के दौरान बड़ी संख्या में खराब हो रही ईवीएम

354 घोसी विधानसभा उपचुनाव मतदान के दौरान बड़ी संख्या में खराब हो रही ईवीएम

11:28 (IST)

रामपुर में पकड़ा फर्जी पोलिंग एजेंट

रामपुर में उपचुनाव शांतिपूर्वक चल रहा है, वहीँ मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस खासा सख्त है.  जिसमें रजा डिग्री कॉलेज में मतदान केंद्र से एसपी रामपुर अजय पाल शर्मा ने एक फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया है. वो अपना आईडी प्रूफ नहीं दिखा पाया. वहीँ डीएम रामपुर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि दो संदिग्ध लोग बूथ के पास पकड़े गए हैं.  

11:27 (IST)

रामपुर में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान

रामपुर में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ है वहीं प्रतापगढ़ जिले में 11 बजे तक 19.5 फीसदी मतदान

11:16 (IST)

यूपी के रामपुर में सुबह 10 बजे तक 6 फीसद से अधिक मतदान

यूपी के रामपुर में सुबह 10 बजे तक 6 फीसद से अधिक मतदान

10:35 (IST)

घोसी विधानसभा की बूथ संख्या 310 कुर्थी जाफरपुर में प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी को हटाया

354 घोसी विधानसभा की बूथ संख्या 310 कुर्थी जाफ़रपुर में प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी को हटाया गया. चुनाव आयोग से अपील कृपया मामले में संज्ञान ले उचित कार्रवाई करे. 

 

10:01 (IST)

सहारनपुर की गंगोह विधानसभा में 9 बजे तक 12 फीसद वोटिंग

सहारनपुर की गंगोह विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है सुबह 9 बजे तक यहां करीब 12 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

09:39 (IST)

इगलास में 10 बूथों पर अभी तक मतदान नहीं

इगलास विधानसभा क्षेत्र के 10 बूथों पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. कहीं विकास कार्य न होने से मतदाता नाराज हैं, तो कहीं छुट्टा पशुओं को न पकड़े जाने से गांव हसनगढ़, धारा की गढ़ी व दोंकोली,  नवलपुर, अहल्दा, गड़ाखेड़ा के बूथों पर सन्नाटा है. धाराकी गढ़ी में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. यहां के मतदाता किसी बड़े नेता के आश्वासन का इंतजार कर रहे हैं. बेसवां के गांव कपूरा खेड़ा, नवलपुर में लोगों को अधिकारी समझाने में जुटे हैं.

08:42 (IST)

जलालपुर विधान सभी सीट के बूथ नंबर 200 पर तकनीकि खराबी के कारण शुरू नहीं हो सकी वोटिंग

जलालपुर विधान सभी सीट के बूथ नंबर 200 पर तकनीकि खराबी के कारण शुरू नहीं हो सकी वोटिंग

 

08:35 (IST)

यूपी उपचुनाव- सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए लिटमस टेस्ट साबित होंगे उपचुनाव के नतीजे

यूपी उपचुनाव- सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए लिटमस टेस्ट साबित होंगे उपचुनाव के नतीजे, 11 सीटों पर हो रही है वोटिंग. रामपुर सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय 

08:33 (IST)

बिहार उपचुनाव - 8 बजे तक 4.33 फीसद वोटिंग

समस्तीपुर में तीन, किशनगंज और बख्तियारपुर में पांच फीसद वोटिंग

07:45 (IST)

यूपी, बिहार सहित 18 राज्यों के उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर लगी लम्बी लाइनें