.

गुजरात की तरफ बढ़ रहा 'ओखी' तूफान, अमित शाह ने रद्द की आज की रैली

'ओखी' तूफान के कारण गुजरात में तेज़ बारिश और हवाएं चल रही हैं और इस दौरान हेलिकॉप्टर उतरना आसान नहीं होगा। इसी वजह से अमित शाह की मंगलवार को होने वाली रैली रद्द कर दी गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Dec 2017, 10:35:11 AM (IST)

नई दिल्ली:

'ओखी' तूफ़ान की आशंका से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की गुजरात में प्रस्तावित रैली रोक दी गई है।

बीजेपी अध्यक्ष मंगलवार को राजुला, महुवा और शिहोर में रैली करने वाले थे।

बताया जा रहा है कि 'ओखी' तूफान के कारण गुजरात में तेज़ बारिश और हवाएं चल रही हैं और इस दौरान हेलिकॉप्टर उतरना आसान नहीं होगा। इसी वजह से अमित शाह की मंगलवार को होने वाली रैली रद्द कर दी गई है।

बता दें कि 'ओखी' तूफ़ान ने इससे पहले दक्षिण भारत में खूब तबाही मचाई है। इतना ही नहीं अब इसका असर मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे तटीय इलाक़ों में भी दिख रहा है।

मुंबई के सभी स्कूलों में एहतियातन छुट्टी कर दी गई है।

मौसम विभाग मे आशंका ज़ाहिर की है कि 'ओखी' तूफान मंगलवार शाम मुंबई और उसके आसपास के इलाकों से गुजरेगा।

ये तूफ़ान गुजरात के खंभात की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है और इसके 6 दिसंबर को तट से टकराने की आशंका है।

ओखी तूफानः मुंबई में स्कूल-कॉलेज आज रहेंगे बंद, हाई टाइड अलर्ट जारी