.

बिनपुर विधानसभा : क्या तृणमूल दोहरा पाएगी अपनी जीत

बिनपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. बिनपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके पासीम मेदिनीपुर जिले में आती है. बिनपुर विधानसभा सीट से 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Feb 2021, 07:19:52 PM (IST)

बिनपुर:

बिनपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. बिनपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके पासीम मेदिनीपुर जिले में आती है. बिनपुर विधानसभा सीट से 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2016 में बिनपुर  विधानसभा सीट पर कुल 84 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से खगेंद्रनाथ हेम्ब्रम ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) के दिबाकर हांसदा को 49323 वोटों के मार्जिन से हराया था. तृणमूल कांग्रेस के खगेंद्रनाथ हेम्ब्रम को 2016 विधानसभा चुनाव में कुल 95,804 मत मिले थे. वहीं उनके प्रतिद्वंदी दिबाकर हांसदा को मात्र 46,481 मत प्राप्त हुए थे.

साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बिनपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मुरारी मोहन बास्के 15,467 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. इस सीट पर इस बार सीधा मुकाबला भजपा और तृणमूल के बीच में है.इस साल चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कम से कम 25,000 जवान तैनात किए जाएंगे. गृह मंत्रालय ने विधानसभा चुनाव में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआइएसएफ और एसएसबी की 250 कंपनियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. 75 कंपनियों को स्टैंडबाई मोड में रखा जाएगा और जिस राज्य में उनकी जरूरत होगी, वहां उन्हें तैनात किया जाएगा. बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल सहित पुडुचेरी में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होंगे.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं, जिसमें से 2 सीटों पर सदस्यों को मनोनित किया जाता है. ऐसे में चुनाव सिर्फ 292 सीटों पर ही होता है. बंगाल में लगभग 30 % मुस्लिम वोटर हैं जिनका प्रभाव 120  सीटों पर पड़ता है. कुल २९४ विधानसभ में से 120  सीटों पर मुस्लिम वोटर का प्रभुत्व है. कुल 70  सीटों पर प्रत्याशी की हार-जीत में मुस्लिम वोटर का सीधा असर पड़ता है. वहीं अगर लोकसभा सीटों की बात करें तो 20 सीटों पर मुस्लिम वोटर का खासे प्रभाव है. पश्चिम बंगाल में कुल 2 .4  करोड़ मुस्लिम आबादी है. लगभग 16 .6  लाख मुस्लिम उर्दू बोलते हैं. मुर्शिदाबाद , मालदा , उत्तरी दिनाजपुर जिलों में 50 % से ज़्यादा मुस्लिम है. दक्षिणी 24  परगना ,उत्तरी 24  परगना, नदिया , बीरभूम में 30 % से ज़्यादा मुस्लिम है.