.

छत्‍तीसगढ़ के चुनावी माहौल को गरमाने 22 अक्टूबर को रायपुर आ रहे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

छत्‍तीसगढ़ की चुनावी माहौल को गरमाने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी राज्‍य के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वह साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Nov 2018, 04:20:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

छत्‍तीसगढ़ के चुनावी माहौल को गरमाने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी राज्‍य के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वह साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल एक दिन के ही दौरे पर पर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में दो दिन रहे और अपने दो दिवसीय दौरे पर शिवराज सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. माना जा रहा है उनका छत्‍तीसगढ़ का यह दौरा किसानों के वोटों को सहेजन का काम करेगा.

एक दिन पहले छत्‍तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की सुची जारी कर दी है. इस सूची में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे दिग्‍गजों के नाम तो हैं ही साथ में  मोतीलाल बोरा, कुमारी शैलजा, भूपेश बघेल भी शामिल हैं. कांग्रेस ने जो सूची चुनाव आयोग को सौंपी है उसमें इनके अलावा सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत , गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया, मुकुल वासनिक, ताम्रध्वज साहू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैप्टन अमरिंदर सिंह ,राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, अशोक चौहान, रणदीप, सुरजेवाला, नवजोत सिंह सिद्धू, शक्ति सिंह गोहिल, श्रीमती आशा कुमारी, प्रदीप जैन आदित्य, श्रीप्रकाश जायसवाल भी वोटरों को लुभाने के लिए छत्‍तीसगढ़ आएंगे.

इनके अलावा अखिलेश प्रताप सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, भूपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत, डॉ चंदन यादव, डॉ अरुण उरांव, हरनाम सिंह, भक्त चरण दास, सुष्मिता देव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, रागिनी नायक, नदीम जावेद, अरविंद नेताम, डॉ शिव डहरिया और श्रीमती छाया वर्मा के साथ 40 लोग छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार करेंगे.

14:33 (IST)

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) ने प्रत्याशियों की 6वीं सूची जारी कर दी है. प्रदेश संगठन महामंत्री अब्दुल हमीद हयात ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि 6वीं सूची में 7 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. इसमें बसना से त्रिलोचन, आरंग से संजय चेलक, राजिम से रोहित साहू, चित्रकोट से टंकेश्वर भारद्वाज, धरमजयगढ़ से नवल राठिया, रामपुर से फूलसिंह राठिया और सीतापुर से मुन्ना टोप्पो को टिकट दिया जाएगा. अब तक कुल 45 प्रत्याशियों के नाम घोषित

13:16 (IST)

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की एक लिस्ट वायरल हो रही है जिस उस पर कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि ऐसी कोई भी लिस्ट सीईसी ने जारी नहीं की है। इसलिए उसके वायरल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। 

11:00 (IST)

ग्वालियर में राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का फरमान. मोबाइल लाना किया प्रतिबंधित. शिक्षक , संगीतकार और छात्राओं के मोबाइल लाने पर रोक.

11:00 (IST)

ग्वालियर में जीएनएम की परीक्षा में पकड़े नकलची. प्रशासन ने की शख्ती . परीक्षा खत्म होने से पहले ही जाने लगे परीक्षार्थी. वसूली के डर से गायब हुए दलाल.

 

 

10:59 (IST)

ग्‍वालियरः  कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज करेंगे शमी पूजा. सिंधिया परिवार में शमी पूजा की परंपरा. राजशाही पोशाक में होती है शमी पूजा. शाम पांच बजे मांढरे की माता मंदिर पर पूजा का आयोजन.

 

10:35 (IST)

121 साल पुराने मंदिर का कल खुलेगा पट

बिलासपुरः भगवान राम का 121 साल पुराने मंदिर का कल खुलेगा पट. साल भर में केवल एक ही दिन देते है भगवान राम दर्शन. दशहरे के दिन ही केवल सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक होती है पूजा.

09:46 (IST)

महासमुंद: कृषि उपज मंडी बागबाहरा के सचिव उत्तमचंद मेश्राम निलंबित, बिना अनुमति के कार्य पर अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित.

09:45 (IST)

महासमुंद: शिक्षक के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई ,आपसी लेनदेन के कारण आरोपियो ने अपहरण किया शिक्षक को ,पुलिस ने सात अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार,बसना थानाक्षेत्र का मामला .

 

09:45 (IST)

महासमुंदः अवैध तरीके से भंडारण कर रखे पटाखो के गोदाम पर पुलिस की दबिश ,एक व्यापारी के गोदाम से साढे आठ लाख का 53 पेटी पटाखा जब्त ,सरायपाली थानाक्षेत्र के देवलभाटा की घटना.

 

09:15 (IST)

रतलाम रेल मंडल ने राजधानी दुर्घटना के मामले में जारी किए हेल्पलाइन नंबर Disaster Numbers RTMENQUIRY 01472-230126, HTC 07412-232230CMI 01472-232382Rly Numbers 44131, 45553, 44217

Disaster helpline no.

(1)Ratlam - 07412- 230126,232230,232382Rly no.44131,44217,45553(2)Indore - 0731-2521046,2521044,2521045Rly- 49136,49210(3)Ujjain : 0734-2555581,2555583,2555586Rly no. 41462, 41212(4) Nagda 07366-246910,246911,246909Rly no.84225,84211

08:37 (IST)

राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्राला

झाबुआ : दिल्ली से मुंबई को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर थांदला रोड पर दो गेट नंबर 61 पर ट्राला टकरा गया. हादसे में ट्राला चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. राजधानी एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों  को आई मामूली सी चोट भी लगी है. हादसा सुबह 6:30 बजे की है.