.

कश्मीर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति, प्रो.नीलोफर खान की नियुक्ति

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार   को गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीलोफर खान को कश्मीर विश्वविद्यालय की नई कुलपति नियुक्त किया है

News Nation Bureau
| Edited By :
19 May 2022, 07:31:07 PM (IST)

highlights

  • वे प्रसिद्ध पृथ्वी वैज्ञानिक प्रो तलत अहमद की जगह लेने वाली हैं
  • उनका तीन साल का कार्यकाल अगस्त 2021 में खत्म हुआ था

नई दिल्ली:

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने गुरुवार को गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीलोफर खान (Nilofar Khan) को कश्मीर विश्वविद्यालय की नई कुलपति नियुक्त किया है. प्रो. नीलोफर खान कश्मीर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनेंगी. वे प्रसिद्ध पृथ्वी वैज्ञानिक प्रो तलत अहमद की जगह लेने वाली हैं. उनका तीन साल का कार्यकाल अगस्त 2021 में खत्म हुआ था. उपराज्यपाल ने आदेश में कहा, 'कश्मीर और जम्मू विश्वविद्यालय अधिनियम, 1969 की धारा 12 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं  मनोज सिन्हा, चांसलर, कश्मीर विश्वविद्यालय, गृह विज्ञान विभाग की  प्रोफेसर निलोफर खान को कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त करता हूं.'

उपराज्यपाल सचिवालय ने आज दोपहर एक अधिसूचना में कहा कि कश्मीर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल तीन साल का होगा. यह अवधि कार्यभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी. इसमें कहा गया है कि नियम और शर्ते अलग से अधिसूचित की जाएंगी. 

उपराज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी संचार में कहा कि कश्मीर विश्वविद्यालय की नई कुलपति तीन (3) साल की अवधि के लिए कार्यभार ग्रहण करने  की तारीख से प्रभावी होंगी. नियम और शर्तों को अलग से अधिसूचित किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रोफेसर नीलोफर खान सबसे पुराने प्रीमियर संस्थान में कुलपति के पद नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं. प्रोफेसर नीलोफर खान कश्मीर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं.