.

Today History: आज ही के दिन लोकसभा के पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू थी, जानें आज का इतिहास

जानेंगे आज 25 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Oct 2020, 10:50:38 AM (IST)

नई दिल्ली:

Today History- इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 25 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

और पढ़ें: NVS vacancy 2020: नवोदय विद्यालयों में निकली हैं भर्तियां, जल्‍द करें आवेदन

25 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं – (Important events of October 25)

1296 - संत ज्ञानेश्वर ने समाधि ली.

1881 - स्पेन के महान चित्रकार, मूर्तिकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी पाब्लो पिकासो का जन्म. वह 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली और महानतम कलाकारों में शुमार किए जाते हैं.

1947- कश्मीर के महाराजा हरि सिंह भारत सरकार से पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर मदद की अपील की.

1950 - चीन ने कोरिया की लड़ाई में उत्तर कोरिया का साथ देते हुए दक्षिण कोरिया के खिलाफ कदम रखा.

1951- देश में पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई

1964 - राष्ट्रपति कौंडा ने जाम्बिया में सत्ता संभाली. ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल करने वाला जाम्बिया नौवां अफ्रीकी देश.

1964- भारत ने अपना पहला स्वदेशी टैंक विकसित किया. इस टैंक को नाम दिया गया ‘‘विजयंत’’.

1980- उर्दू के प्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी का निधन.

1983 - अमेरिका की सेना ने राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन के आदेश पर छोटे से कैरेबियाई द्वीप ग्रेनाडा पर कब्जा किया. इससे पहले वामपंथियों की बगावत में प्रधानमंत्री मौरिस बिशप मारे गए.

1990- मेघालय की स्थापना के सूत्रधार और राज्य के पहले मुख्यमंत्री विलियमसन अपांग संगमा का निधन.

 

(भाषा इनपुट के साथ)