.

Today History: महात्मा गांधी ने आज ही के दिन शुरू किया था आमरण अनशन, पढ़ें 13 जनवरी का इतिहास

Today History: आज जानेंगे 13 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Jan 2021, 09:22:38 AM (IST)

नई दिल्ली:

Today History: इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 13 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

यह भी पढ़ें : लाल बहादुर शास्त्री का आज के दिन हुआ था निधन, पढ़ें 11 जनवरी का इतिहास

प्रमुख घटनाएं

1709- मुगल शासक बहादुर शाह प्रथम ने अपने तीसरे भाई कमबख्श को हैदराबाद में हराया.

1818- उदयपुर के राणा ने मेवाड के संरक्षण के लिये ब्रिटेन से समझौता किया.

1889- असम के युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका 'जोनाकी' का प्रकाशन शुरू किया.

1915- इटली के आवेजानो शहर में आये विनाशकारी भूकंप से 30 हजार लोगों की मौत.

1948- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया.

1963- सैन्य विद्रोह में टोगो गणराज्य के राष्ट्रपति स्यलवानुस ओलयम्पिओ की हत्या.

2004- ब्रिटेन के सबसे कुख्यात सीरियल किलर डाक्टर हेराल्ड शिपमैन को जेल में मृत पाया गया.

2005- ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर के बेटे मार्क थैचर को विक्टोरिअल गुएना में विद्रोह भड़काने के आरोप में दोषी पाया गया.

2010- अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान 5% की गिरावट दर्ज की गई. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है.

2012- इटली के समुद्र तट पर एक यात्री जहाज कोस्टा कॉनकार्डिया डूब गया. 4232 यात्री और चालक दल में से 15 लोगों की मौत हो गयी और कुछ लोग अभी भी लापता हैं.

यह भी पढ़ें : Today History: कई मायनों में खास है आज का दिन, पढ़िए 10 जनवरी का पूरा इतिहास

जन्म

1911- शमशेर बहादुर सिंह, हिंदी कवि (मृ. 1993)

1922- अल्बर्ट लैमोरिस्स, फ्रांसिसि फिल्म निर्देशक (मृ. 1970)

1997- अर्चित गुप्ता, भाजपा नेता एवं स्वयं सेवक

यह भी पढ़ें : पहली बार पीसा की झुकती हुई मीनार को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया, पढ़ें 7 जनवरी का इतिहास

निधन

1976- अहमद जान थिरकवा, भारत के प्रसिद्ध तबला वादक

1964 -शौक़ बहराइची, प्रसिद्ध शायर