.

इस साल गणतंत्र दिवस में नहीं होगा कोई मुख्य अतिथि, जानें कौन थे सबसे पहले विदेशी मेहमान

26 जनवरी को भारत 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. लेकिन इस साल गणतंत्र के दिवस बिना कोई मुख्य अतिथि के मनाया जाएगा.  कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार किसी भी देश के राष्ट्रप्रमुख मुख्य अतिथि को आमंत्रण नहीं किया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Jan 2021, 01:51:58 PM (IST)

नई दिल्ली:

26 जनवरी को भारत 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. लेकिन इस साल गणतंत्र के दिवस बिना कोई मुख्य अतिथि के मनाया जाएगा.  कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार किसी भी देश के राष्ट्रप्रमुख मुख्य अतिथि को आमंत्रण नहीं किया गया है. पिछले 55 साल में ये पहला मौका होगा जब गणतंत्र के मौके पर कोई भी विदेश राष्ट्र के प्रमुख उपस्थित नहीं होंगे. 

बता दें कि इस साल भारत ने गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन ब्रिटिश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था.  गौरतलब है कि विशेष रणनीति के तहत राजनीतिक, राजनयिक और आपसी संबंधों के आधार पर ही गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि का चुनाव किया जाता है.

और पढ़ें: 32 बच्चों को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, यहां देखें पूरी लिस्ट

सबसे पहले गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 1950)  में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णी को मुख्य अतिथि के तौर पर भारत बुलाया गया था. इसके बाद 1954 में भूटान के राजा जिग्मे डोरजी मुख्य अतिथि बने थे। 1955 में पाकिस्तान के गवर्नर जनरल गुलाम मोहम्मद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. वहीं बता दें कि 1966 में भारत के तत्कालीन पीएम लाल बहादुर शास्त्री के ताशकंद में निधन के कारण गणतंत्र दिवस पर किसी को नहीं आमंत्रण किया गया था.