.

Jharkhand 12th Arts Result 2017: 12वीं के आर्ट्स के नतीजे जारी, 71.95 फीसदी छात्र पास

जेएसी) आज 12वीं के आर्ट्स विषय के नतीजे जारी कर दिए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Jun 2017, 01:59:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

झारखंड ऐकडेमिक काउन्सिल (जेएसी) आज 12वीं के आर्ट्स विषय के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र-छात्राएं नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in या फिर jharesults.nic.in पर देख सकते है। इस परीक्षा में 71.95 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

आर्ट्स विषयों की परीक्षा में करीब 1 लाख 87 हजार 610 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। 12वीं क्लास की परीक्षा को 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित किया था। यह परीक्षाएं राज्य भर के 444 सेंटरों पर आयोजित की गई थी।

बोर्ड ने कॉमर्स और साइंस के नतीजे 30 मई को ही जारी कर दिए थे।

इसे भी पढ़ें: 30 जून की आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल से होगा GST का आगाज