.

GSEB HSC Class 12th Results 2017: गुजरात बोर्ड ने किया 12वीं का रिजल्ट घोषित

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए हैं। ये रिजल्ट साइंस के स्टूडेंट्स के डिक्लेयर किए गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 May 2017, 01:44:39 PM (IST)

नई दिल्ली:

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए हैं। ये रिजल्ट साइंस बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स के डिक्लेयर किए गए हैं। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जीएसएचएसईबी साइंस 12वीं रिजल्ट आप gseb.org पर देख सकते हैं।

1.4 लाख स्टूडेंट्स ने इस साल यह परीक्षा में पार्टिसिपेट किया था। बता दें कि पिछले साल यह रिजल्ट 17 मई को घोषित किया गया था। इस साल यह 6 दिन पहले अनाउंस किया गया है। बता दें कि इस बोर्ड की स्थापना 1 मई 1960 को हुई थी।

और पढ़ें: पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे 12 मई को, यहां देखें नतीजे

इन स्टेप्स में देखें अपना GSEB HSC 12th Results 2017-

1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें, gseb.org
2. इसके बाद सीएसईबी 12 साइंस रिजल्ट पर क्लिक करें।
3. यहां पर खाली बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें।
4. सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें।
5. इस रिजल्ट को अपने पास रखने के लिए इसका प्रिंट आउट निकालें।

और पढ़ें: झारखंड से लेकर पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बोर्ड के नतीजे कब आएंगे