.

बिहार बोर्ड जल्द जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं के नतीजे

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे मई के आखिरी महीने में या जून के पहले हफ्ते में जारी कर सकता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 May 2017, 09:06:09 AM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे मई के आखिरी महीने में या जून के पहले हफ्ते में जारी कर सकता है। नतीजे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in, Biharboardresults.net या Biharboard.bih.nic.in पर देखें जा सकते है।

बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी तक करवाया गया था, जबकि 10वीं की परीक्षा 12 मार्च तक करवाई गई थी। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और 10वीं की परीक्षा 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई उपाय किए गए थे। नकल न हो इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। वहीं, पहली बार इन परीक्षाओं में बार कोडिंग सिस्टम भी शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़ेें: बुद्ध पूर्णिमा 2017: बुद्ध को ज्ञान देने वाले वृक्ष से जानें क्यों सम्राट अशोक की पत्नी करती थीं ईर्ष्या?