.

छात्रा का कॉलेज पर आरोप, कहा- भगत सिंह की जयंती मनाने के कारण हुई सस्पेंड

मलाथी ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगया है कि 28 सितंबर को भगत सिंह का जन्मदिन मनाने के कारण उसे 1 अक्टूबर को सस्पेंड कर दिया. मलाथी सरकारी कला कॉलेज, कोयंबटूर में एम.ए प्रथम वर्ष का छात्र है.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Oct 2018, 11:29:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में मलाथी नामक छात्रा के साथ कॉलेज प्रशासन का मनमानी भरा रवैया सामने आया है. मलाथी ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगया है कि 28 सितंबर को भगत सिंह का जन्मदिन मनाने के कारण उसे 1 अक्टूबर को सस्पेंड कर दिया. मलाथी सरकारी कला कॉलेज, कोयंबटूर में एम.ए प्रथम वर्ष का छात्र है.

मलाथी का कहना है कि उसने 28 अक्टूबर को कॉलेज परिसर में भगत सिंह का जन्मदिन मनाया था. जिसके बाद से कॉलेज शिक्षकों का उसके प्रति रवैया बदलने लगा था. उसने कहा कि, 'जब मैं क्लास में लेक्चर लेने जाता था तो शिक्षक मुझे क्लास से बाहर निकाल दिया करते थे. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा ही चलता रहा. फिर 9वें दिन मुझे बताया गया कि मुझे कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है.'

मलाथी ने कॉलेज प्रशासन के इस रवैये से खासी नाराजगी दर्ज कराई है.

और पढ़ें: #MeToo Campaign का असर, मंत्रालय ने कहा-पीड़ित सालों बाद भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत