.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीक्षांत समारोह का समय बदलने का दिया आदेश, जानें क्यों

राष्ट्रपति के निजी सचिव विक्रम सिंह ने रविवार रात एक बयान जारी करके कहा कि राष्ट्रपति ने सोमवार से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और चल रही सीबीएससी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा को देखते हुए निर्देश दिए हैं.

Bhasha
| Edited By :
02 Mar 2020, 11:54:52 AM (IST)

बिलासपुर:

राज्य में चल रहीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का समय परिवर्तित करने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रपति समारोह को संबोधित भी करेंगे. राष्ट्रपति के निजी सचिव विक्रम सिंह ने रविवार रात एक बयान जारी करके कहा कि राष्ट्रपति ने सोमवार से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और चल रही सीबीएससी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा को देखते हुए निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि पहले दीक्षांत समारोह सोमवार सुबह 10 बजे से होना था लेकिन अब इसका समय परिवर्तित करके सुबह 11 बजे कर दिया गया है.