.

MBBS और BDS छात्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, इंटर्नशिप भत्ते के रूप में अब मिलेंगे ₹12,000

योगी सरकार ने MBBS और BDS की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मासिक भत्ते के रूप में 7,500 रुपये की जगह 12,000 रुपये देना तय किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Jan 2021, 08:25:06 PM (IST)

लखनऊ:

योगी सरकार ने MBBS और BDS की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मासिक भत्ते के रूप में 7,500 रुपये की जगह 12,000 रुपये देना तय किया है. 10 साल बाद इस भत्ते में बढोतरी की गई है। अब तक 7,500 रुपये भत्‍ता मद में दिया जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. 

योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस अथवा बीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को वर्तमान में मिल रहे 7500 रुपयों की जगह अब प्रतिमाह ₹12,000 इंटर्नशिप भत्ता मिलने लगेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तत्‍काल प्रभाव से भत्ता राशि में बढोतरी को लागू करने का आदेश दिया है. 

तुलनात्‍मक रूप से देखा जाए तो कांग्रेस शासित राजस्थान के MBBS और BDS के छात्र देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम इंटर्नशिप भत्ता पाते हैं. राजस्थान में 2017 के बाद से 7,000 रुपये मासिक भत्‍ते दिए जा रहे हैं. कोविड काल में राजस्थान के मेडिकल छात्रों ने भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की थी लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है, जबकि उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार ने 7,500 रुपये मासिक भत्ते को अब 12,000 रुपये कर दिया है.