.

UBSE Uttarakhand 10th 12th Results 2019 Declared, uaresults.nic.in Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित, यहां चेक करें अपनी पूरी मार्कशीट

UBSE Uttarakhand 10th 12th Results 2019, uaresults.nic.in, Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 newsstate.com पर घोषित. यहां होगी UK Board की पूरी मार्कशीट

News Nation Bureau
| Edited By :
30 May 2019, 11:30:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

ubse, ubse results 2019, uttarakhand board 10th result 2019, uttarakhand 12th result 2019,uk board result 2019, ubse.uk.gov.in 2019 result, uk board 10th result 2019, www.uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in,result 2019: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of Secondary Education-UBSE): उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं (UBSE UK Board ) का रिजल्ट घोषित. इस बार उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 मई यानी आज की घोषित किया गया है. 

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2019 की पूरी मार्कशीट आप News State पर सबसे पहले चेक कर सकेंगे. 

यहां से चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की पूरी मार्कशीट- Click Here to check UBSE Uttarakhand Board Full Marksheet

UBSE Uttarakhand 10th 12th Results 2019 Declared, uaresults.nic.in, Live Updates

Scroll down to know more details of UK Board Results 2019

 

 

13:09 (IST)

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट और उनके स्कूल का नाम

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट और उनके स्कूल का नाम

1- अनंता सकलानी 99.0 एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून

2- अर्पित बर्थवाल 98.60 एसवीएमआईसी आवासविकास ऋषिकेष, देहरादून

3- सुरभि गहतोड़ी 98.40 एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएस नगर

4- हरीश सिंह 98.0 विवेकानंद इंटर कालेज चंपावत

किरन चंद 98.0 आदर्श भारती इंटर कॉलेज बानुसी, खटीमा, ऊधम सिंह नगर

सौरभ बर्थवाल 98.0 एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेष, देहरादून

5- मोहित भट्ट 97.60 एसवीएमआईसी मायपुर हरिद्वार6- श्रुति गुप्ता 97.40 जीजीएचएसएस मुडा खेडा, कलन हरिद्वार7- सुचिता 97.20 सरस्वती विद्यामंदिर, घनसाली, टेहरी गढ़वालअनीष यादव 97.20 विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत8- वर्तिका पुरोहित 97.00 राबाइका थराली, चमोली अमित कंडारी 97.00 एसवीएमएचएसएस ऊखीमठ, रुद्रप्रयागरोहित कुमार गुप्ता 97.00 एसवीएमएचएसएस नेहरू मार्केट डाक पत्थर देहरादून उज्जवल सिंह नेगी 97.0 एसवीएमआईसी घनसाली टिहरी गढ़वाल9- पवन सिंह नेगी 96.80 टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर यूएस नगरपंकज सिंह 96.80 एसवीएमएचएसएस किला स्ट्रीट काशीपुर यूएस नगर10- अंकित भट्ट 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत दीपांशु कांडपाल 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ाविशाखा 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर अभिषेक सेमवाल 96.60 अजय भट्ट एसवीएम आईसी श्रीकोट चमियाला टिहरी गढ़वाल

12:43 (IST)

उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर सफल स्टूडेंट्स को दी बधाई.

11:57 (IST)

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की Toppers List

First: SHATAKSHI TIWARI- 495 (99%)Second: SAKSHAM- 489 (97.8%)Third: HARISH SINGH BOHRA-484 (96.8%)Fourth: ASHISH PUNDIR-481 (96.2%)Fifth: SHEETAL-479 (95.8%)

11:56 (IST)

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स लिस्ट

First: ANANTA SAKLANI- 495 (99%)Second: ARPIT BARTHWAL- 493 (98.60%)Third: SURBHI GAHTORI- 492 (98.40%)Fourth: SAURABH BARTHWAL- 490 (98%), KIRAN CHAND- 490 (98%), HARISH SINGH-490 (98%)Fifth: REKHA KUMARI- 488 (97.60%)

11:53 (IST)

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने कहा है कि इस बार 10वीं में 1,49,927 और 12वीं में 1,24,867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.

11:49 (IST)

करीब 6000 शिक्षकों ने 30 परीक्षा केद्रों पर कॉपियों की मुल्यांकन किया है.

11:41 (IST)

UK Board 12th Results 2019: इंटरमीडिएट में 100 बच्चों ने टॉप 25 की मेरिट सूची में जगह बनाई है.

11:38 (IST)

UK Board Results 2019 Declared: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, सब्जेक्ट वाइज पूरी मार्कशीट यहां करें चेक- Click Here

11:37 (IST)

UK Board Results 2019 Declared: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, सब्जेक्ट वाइज पूरी मार्कशीट यहां करें चेक- Click Here

11:28 (IST)

UBSE Uttarakhand 10th 12th Results 2019 Declared, uaresults.nic.in Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित, यहां चेक करें अपनी पूरी मार्कशीट

Click Here to check Uttarakhand Board 10th 12th Results 2019

11:26 (IST)

UK Board 2019: 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा. लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए.

11:23 (IST)

Uttrakhand board 12 results: Satakshi Tiwari, SDMIC Chinyalisaur, Uttarkashi, स्कूल से हैं. सताक्षी ने 98 फीसदी के हिसाब से 490 नबंर्स हासिल कर Top किया है. 

11:20 (IST)

Uttarakhand Board 10th Results 2019: उत्तराखंड बोर्ड में अनीता सकलानी, SVMIC Dehradun स्कूल से हैं.  अनीता सकलानी 99% marks हासिल किए हैं.

 

 
11:15 (IST)

10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने टॉप किया है. ऋषिकेश के अर्पित दूसरे स्थान पर रहे. 

11:14 (IST)

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में लड़कियां 82.47 फीसदी और लड़के 70.60 प्रतिशत पास हुए हैं.

11:08 (IST)

Satakshi Tiwari ने  Class 12 में Top किया उनका पासिंग परसेंटेज 98% रहा. उनके 490 नंबर्स हैं.

11:11 (IST)

Anita Saklani ने 10वीं में किया Top

11:08 (IST)

Uttarakhand Board Results 2019: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित 

 उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019, इस लिंक से करें चेक- Click Here उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019, इस लिंक से करें चेक- Click Here
10:54 (IST)

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में Satakshi Tiwari  ने किया टॉप.

13:19 (IST)

UK Board 10th का पासिंग परसेंटेज 76.43 रहा जबकि 12वीं का पासिंग 80.13 परसेंट रहा.

10:35 (IST)

UBSE Uttarakhand 10th 12th Results 2019 Declared, uaresults.nic.in, Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित 

10:32 (IST)

UBSE Uttarakhand 10th 12th Results 2019, uaresults.nic.in, Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस शुरु

10:20 (IST)

Uttarakhand Board Results 2019: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित होने में कुछ ही देर बाकी-

 उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019, इस लिंक से करें चेक- Click Here उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019, इस लिंक से करें चेक- Click Here
10:09 (IST)

इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 बच्चे हैं और इंटरमीडिएट 1,24,867 है.

10:02 (IST)

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित होने मे 30 मिनट से भी कम समय बाकी है.

09:41 (IST)

Steps To Check UK Board Results 2019

 

09:28 (IST)

2018 में 1 लाख 46 हजार 1 सौ 66 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित थे. जिसमें ऑवर ऑल पास पर्सेंटेज 74.57 था. 68.96 प्रतिशत छात्र और 80 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में 2018 में काजल प्रजापति ने टॉप किया था. उसने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किया था.

09:26 (IST)

उत्तराखंड 10वीं बोर्ड 2019 रिजल्ट के महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates of Uttrakhand Board Result 2019 Class 10)

State

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date (2019)*

Uttarakhand

Uttarakhand 10th Board Exam

2nd March to 25th March

 30 May 2019

Uttarakhand 12th Board Exam

1st March to 26th March

30 May 2019

 

 

09:21 (IST)

10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च तक हुई थी.

09:19 (IST)

Uttarkhand board 10th 12th result 2019: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित होने में बस कुछ ही समय बचा. तैयार हो जाएं अपने Admit Card की डीटेल के साथ. 

 

08:18 (IST)

Uttarakhand Board 10th Result 2019 यहां करें चेक- Click Here

07:33 (IST)

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2019 आज होगा घोषित, न्यूज स्टेट पर चेक करें अपना रिजल्ट. यहां आप चेक कर पाएंगे अपनी पूूरी मार्कशीट.