.

Punjab Board PSEB 12th results 2019 Declared: पंजाब बोर्ड 12वीं में 86.41% छात्र पास

पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 PSEB Result 2019: 10th & 12th Punjab Board Results, pseb.ac.in पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, पंजाब बोर्ड 12वीं में 86.41% छात्र पास.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 May 2019, 11:41:22 AM (IST)

नई दिल्ली:

PSEB 12th result 2019 पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 PSEB Results 2019: 10th & 12th Punjab Board Results, pseb.ac.in Live Update पंजाब बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा (Punjab Board 10th Board Exam) का आयोजन पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड (Punjab State Education Board-PSEB) करता है. पंजाब बोर्ड 12th का रिजल्ट घोषित. पंजाब बोर्ड 12वीं में 86.41% छात्र पास. पंजाब बोर्ड 12वीं में तीन छात्रों ने टॉप किया है. देश और दुनिया की खबरों के लिए जुड़े रहें newsnationtv.com के साथ. 

13:09 (IST)

Punjab Board PSEB 12th result 2019 सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 88.14 रहा है.

13:08 (IST)

पीएसईबी 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र पंजाब बोर्ड (PSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं

12:53 (IST)

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) वर्ष 1969 से अस्तित्व में है.यह राज्य विधानसभा के विधायी अधिनियम के माध्यम से स्थापित किया गया था.

 

12:46 (IST)

Punjab Board PSEB 12th result 2019 पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सर्वजोत सिंह खालसा, अमन और मुस्कान कौर ने संयुक्त रूप से टॉप किया हैं. 

12:40 (IST)

छात्राओं ने पिछले साल के PSEB कक्षा 12 वीं के परिणाम में भी लड़कों को पछाड़ दिया था

12:38 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 86.9 स्टूडेंट्स ने पास किया है.

12:35 (IST)

Punjab Board PSEB 12th result 2019 सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 88.14 रहा है.

12:34 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं में तीन छात्रों ने किया टॉप. तीनो छात्रों को 450 में से 445 अंक मिले हैं. 

12:34 (IST)

पिछले साल, पंजाब बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को लगभग 3 लाख छात्रों के लिए घोषित किया गया था, जिसमें से 1.98 लाख छात्र परीक्षा देने में सफल रहे. 

12:32 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 90.86%, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 82.83% है

12:24 (IST)

Punjab Board PSEB 12th result पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

12:23 (IST)

तीनो छात्रों को 450 में से 445 अंक मिले हैं. 

12:21 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सर्वजोत सिंह खालसा, अमन और मुस्कान कौर ने एक साथ किया टॉप

12:14 (IST)

Punjab Board PSEB 12th result पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पिछले वर्ष 2018 में भी मई में जारी किया गया था. पिछले वर्ष लड़कियों ने  बेहतर प्रदर्शन किया था. 

12:12 (IST)

पंजाब बोर्ड पीएसईबी 12वीं रिजल्ट जारी होने से पहले ही वेबसाइट क्रैश हुई हो गई थी

12:11 (IST)

Punjab Board PSEB 12th result पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 86.41 प्रतिशत स्टूडेंट पास हो हुए हैं.

12:08 (IST)

Punjab Board PSEB 12th result 2019 लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

12:08 (IST)

Punjab Board PSEB पीएसईबी 12वीं रिजल्ट आज घोषित हो गए हैं. नतीजे आज प्रैस कांफ्रेंस में जारी किए गए.

12:01 (IST)

 PSEB 12th result पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां क्लिक कर करें चेक- CLICK HERE

12:01 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था.

12:00 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. 

11:59 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लगभग 5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 

11:51 (IST)

PSEB 12th result पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट ऑफलाइन मोड में जारी कर दिया है. पंजाब बोर्ड ऑनलाइन रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ देर बाद अपलोड किया जाएगा.

11:50 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

11:41 (IST)

इस साल स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पंजाब (पीएसईबी) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

11:37 (IST)

पंजाब एजुकेशन बोर्ड के अधिकारी मोहाली स्थित बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएसईबी क्लास 12वीं रिजल्ट जारी करेंगे.

11:36 (IST)

पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे कुछ ही देर में होंगे घोषित.