.

HPBOSE 10th Results 2019 Live Updates: रिजल्ट घोषित, 98.71% के साथ अथर्व ठाकुर ने किया Top

HPBOSE 10th Matric Results 2019 Himachal Pradesh Board हिमाचल प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Apr 2019, 01:20:37 PM (IST)

नई दिल्ली:

HPBOSE, HP Board 10th results, Himachal Pradesh Board 10th Matric Result 2019, HP board class 10th result, hpbose.org  Himachal Pradesh Board of School Education Live Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड (Himachal Pradesh Board) 10th या मैट्रिक के रिजल्ट आज घोषित करने वाला है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (The Himachal Pradesh Board of School Education) क्लास 10 का एग्जाम 7 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित किया था. 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के लाइव अपडेट पढ़ने के लिए Scroll down करें. 

13:45 (IST)

HPBOSE Results 10th Matric 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 1,11,976 students ने एग्जाम दिया. जिसमें से 6395 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट देंगे.

13:39 (IST)

इस साल पासिंग परसेंट 60.70 रहा जबकि पिछली बार का पासिंग परसेंट 62.80 था. पिछली बार से रिजल्ट 2.1 गिरा. (This year, passing percentage is down by 2.1 per cent, previously it was 62.80)

13:32 (IST)

HP Board Class 10 (Matric) Result 2019 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक- Click Here

Check Your HP Board 10th Matric Result 2019 Here- Click Here

12:33 (IST)

वहीं पारस, ध्रुव शारना और रिधि शर्मा 98.57% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

12:31 (IST)

इस बार हिमाचल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 98.71 प्रतिशत लाकर अथर्व ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

12:28 (IST)

इस साल पास छात्रों का प्रतिशत 60.79 रहा. वहीं ये संख्या पिछले साल 63.39 प्रतिशत था.

12:27 (IST)

इस बार हिमाचल बोर्ड में  111980 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से लगभग  67319 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है.

12:20 (IST)

हिमाचल बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट घोषित

12:14 (IST)

हिमाचल बोर्ड 10th मैट्रिक का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results/hp-board-hpbose-10th-result-online-article-81912.html

12:06 (IST)

HPBOSE  10th की परीक्षाएं 7 मार्च से 20 मार्च तक हुईं थी.

12:00 (IST)

बता दें कि इस बार हिमाचल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा लगभग 1.2 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी. 

11:33 (IST)

2016 तक कुछ ऐसा रहा है हिमाचल प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट

Year

Appeared Students

Number of Passed

Passing % Boys

Passing % Girls

2013

1,28,154

86.76

84.54

84.17

2014

2,78,287

89.69

87.57

87.75

2015

2,89,197

92.25

90.96

90.87

2016

3,79,048

95.51

93.43

93.56

 

11:15 (IST)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड एग्जाम The Himachal Pradesh Board of School Education के द्वारा लिया जाता है.

11:13 (IST)

HP Board Class 10th Result 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट कुछ ही समय में होंगे घोषित