.

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट में कोरबा का परचम, 3 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में बनाई जगह

12वीं बोर्ड में एक छात्र ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाकर कोरबा जिले का नाम रोशन किया है

News Nation Bureau
| Edited By :
10 May 2019, 06:26:54 PM (IST)

highlights

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में कोरबा जिले ने लहराया परचम
  • 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 3 छात्र ने टॉप टेन में बनाई जगह
  • हेमा 587 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. कोरबा जिले से कक्षा 10वीं में तीन विद्यार्थियों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. वहीं 12वीं बोर्ड में एक छात्र ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है. 12वीं में ऋतु कुमारी पिता पप्पू सिंह ने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में पांचवा स्थाना बनाया है. ऋतु कुमारी सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल सीएसईबी की छात्रा है. इसी प्रकार 10वीं बोर्ड में भी जिले के तीन छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है.

हेमा ने 600 में 587 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही 

इसमें हेमा साहू ने 600 में 587 अंक अर्जित कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल की है. हेमा साहू सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार की छात्रा है. हेमा गणित संकाय में पढ़ाई कर आगे कलेक्टर बनना चाहती है. बचपन से मेघावी रही हेमा की सफलता पर परिवार सहित पूरा स्कूल प्रबंधन गौरवान्वित है. हेमा ने अपनी सफलता के लिए परिवार सहित शिक्षकों का आभार जताया है.