.

HPBOSE 12th Results 2019: आज नहीं आएंगे हिमाचल प्रदेश 12वीं के रिजल्ट

HPBOSE 12th Results 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं के नतीजे हमारी वेबसाइट newsstate.com पर देखे जा सकते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Apr 2019, 05:56:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

HPBOSE 12th result 2019: Himachal Pradesh Board of School Education or HPBOSE के नतीजे कल घोषित होंगे. News State की वेबसाइट पर आप हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट आप सबसे पहले चेक कर पाएंगे. Himachal Pradesh Board की इंटर की परीक्षा 7 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के बारे में (About HPBOSE)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड का गठन 1968 में किया गया था. यह पहले शिमला में स्थित था, लेकिन जनवरी 1983 में इसे धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया. 8 हजार से अधिक स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजन करता है.

17:57 (IST)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कल रिजल्ट की डेट अनाउंस करेगा. पहले ये बताया जा रहा था कि आज शाम को पांच बजे तक रिजल्ट की घोषणा हो सकती है. 

13:47 (IST)

सूत्रों के मुताबिक, आज शाम 5 बजे तक नतीजे आ सकते हैं. हालांकि अभी किसी भी तरह का ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं किया गया है. (According to sources, HPBOSE may declare +2 results today at 5 pm but no official confirmation)

13:22 (IST)

HPBOSE के 12वीं के नतीजे आज शाम 5 बजे तक घोषित किए जा सकते हैं.

 

09:58 (IST)

HP Board Last Year Toppers: साइंस (नॉन-मेडिकल) टॉपर साहिल कट्टना और विकरांत रेवा थे. कामर्स टॉपर इंदर कुमार था. आर्ट्स का टॉपर अक्षमा ठाकुर था.

09:24 (IST)

पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://hpbose.org/

09:05 (IST)

Himachal Pradesh Board of School Education +2 Results यहां चेक कर पाएंगे सबसे पहले-HPBOSE 12th Results चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results

08:26 (IST)

आज 10 बजे के बाद कभी भी घोषित हो सकते हैं HPBOSE के नतीजे (HPBOSE to declare 10+2 results today).

00:08 (IST)

बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं परीक्षार्थी

00:07 (IST)

कुछ ही घंटों में जल्द आएगा हिमाचल प्रदेश का रिजल्ट

20:52 (IST)

न्यूज स्टेट वेबसाइट के पास हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट की पूरी मार्कशीट है

19:55 (IST)

19:48 (IST)

रिजल्ट चेक करने के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन की जो ऑफिशियल वेबसाइट http://hpbose.org/Result.aspx उस पर विजिट करें.

19:46 (IST)

हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से 20 मार्च तक हुईं. 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अब घोषित होने वाला है