.

HPBOSE 12th Results 2019 Declared Live Updates: 12वीं का रिजल्ट घोषित, 62% विद्यार्थी हुए सफल, यहां चेक करें Latest Updates

HPBOSE 12th Results 2019 की घोषित हो चुका है.

Vikas Kumar | Edited By :
22 Apr 2019, 02:06:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

HPBOSE 12th result 2019: Himachal Pradesh Board of School Education or HPBOSE के नतीजे कल घोषित होंगे. News State की वेबसाइट पर आप हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट आप सबसे पहले चेक कर पाएंगे. Himachal Pradesh Board की इंटर की परीक्षा 7 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. Students Scroll down करके लेटेस्ट अपडेट पढ़ सकते हैं.

Himachal Pradesh Board of School Education Class 12th Results Direct link to check full mark sheet - click here

HP Board का रिजल्ट आप मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click here

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के बारे में (About HPBOSE)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड का गठन 1968 में किया गया था. यह पहले शिमला में स्थित था, लेकिन जनवरी 1983 में इसे धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया. 8 हजार से अधिक स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजन करता है.

12:51 (IST)

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल मेरिट में सरकारी स्कूलों के 31 और प्राइवेट स्कूलों के 27 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है.

12:31 (IST)

इस साल कॉमर्स स्टूडेंट ने टॉप किया है. पिछले दो साल से टॉपर्स साइंस स्ट्रीम ही दे रहा है. इस साल अश्मिता शर्मा ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया. प्रीति बिरसांता ने कॉमर्स में 98.8 परसेंट और अनिल कुमार ने साइंस में 98.6 परसेंट के साथ टॉप किया है.

12:29 (IST)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019 में प्रीति बिरसांता ने किया टॉप. प्रीति ने 98.8 फीसदी नंबर्स स्कोर किए हैं.

 

11:56 (IST)

यहां चेक करें HPBOSE की पूरी मार्कशीट (HPBOSE Results Announced, Check your full marks here)- Click here to check your full mark sheet

11:54 (IST)

परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में 1980 केंद्र स्थापित किए थे. हालांकि कुछेक केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हुए थे, लेकिन अधिकांश में यह व्यवस्था की थी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेशभर में 53 स्थल मूल्यांकन केंद्रों में हुआ है.

 

11:40 (IST)

हिमाचल प्रदेश में 12वीं के 62 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. विद्यार्थी NewState.com में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको रोल नंबर डालना पड़ेगा. 

11:33 (IST)

HP Board का रिजल्ट घोषित हो चुका है.

10:59 (IST)

HPBOSE +2 results दोपहर 1 बजे होगा घोषित.

 

10:58 (IST)

HP Board की वेबसाइट हुई डाउन, अपना बोर्ड रिजल्ट यहां करें चेक- Click Here

10:49 (IST)

HPBOSE +2 results to be announced Shortly. कुछ ही देर में डिक्लेयर होगा HP Board 12वीं के रिजल्ट

10:01 (IST)

पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) की 12वीं की परीक्षा में 46 हजार 5 सौ 31 छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन से पास किया था. 18 हजार 3 सौ 37 ने सैकेंड डिविजन और 3 हजार 5 सौ 63 ने थर्ड डिविजन से पास हुए थे.

09:39 (IST)

2018 में HPBOSE का रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित किया गया था. पिछले साल 98 हजार 2 सौ 81 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें 68 हजार 4 सौ 69 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हूए थे. ऑवर ऑल पर्सेंटेज 69.67 प्रतिशत था.

09:18 (IST)

HP Board Class 12th Results 2019: कुछ ही देर में जारी होंगे हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के 12वीं के रिजल्ट

 

08:53 (IST)

News State पर HPBOSE की फुल मार्कशीट अवेलेबल है.

08:17 (IST)

HP Board का रिजल्ट आप मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click here

08:11 (IST)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की तरफ से 12वीं का एग्जाम 6 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया गया था.

07:20 (IST)

HP Board के इंटर की परीक्षा में करीब 1 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

 

06:52 (IST)

HP Board के रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये Easy Steps

06:50 (IST)

HPBOSE रिजल्ट चेक करने का ये है सबसे आसान तरीका. बस अपना रोल नंबर टाइप करें और सबमिट करें, कुछ ही सेकेंड्स मे ंआपकी पूरी मार्कशीट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी.

06:39 (IST)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) आज 11 बजे घोषित होने हैं. स्टूडेंट्स हमारी वेबसाइट के बोर्ड पेज पर जाकर अपना पूरा मार्कशीट चेक कर सकते हैं.