.

JEE MAIN EXAM 2019: 20 मार्च को आएगा Admit Card, यहां से करे डाउनलोड

लोकसभा चुनाव 2019 के चलते JEE- Main की परीक्षा को रिशिड्यूल किया गया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Mar 2019, 09:24:18 AM (IST)

नई दिल्ली:

Joint Entrance Examination (JEE) – Main (All India Engineering Entrance Examination) के लिए एडमिट कार्ड 20 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के चलते JEE- Main की परीक्षा को रिशिड्यूल किया गया था. पहले JEE की परीक्षाएं 6-20 अप्रैल तक आयोजित होनी थी लेकिन अब ये परीक्षाएं 7 से 20 अप्रैल 2019 तक आयोजित होंगी.

यह भी पढ़ें: CBSE Board: 10वीं का पासिंग परसेंटेज 92.44% से गिरकर यहां पहुंचा

इस परीक्षा में कम्प्यूटर बेस्ड दो पेपर होते हैं. पेपर - 1 BE/BTech के लिए होता है जबकि पेपर -2,  B.Arch/BPlanning के लिए होता है. पेपर तीन लैंग्वेज में आता है - English, Hindi और Gujrati.
ऐसे डाउनलोड करें Admit Card
Step -1- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट करें.
Step -2- अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ भरें.

यह भी पढ़ें: GOA: मनोहर पर्रिकर के निधन के चलते आज की परीक्षाएं टलीं, जानें परीक्षा की अगली तारीख

Step -3- JEE Main2019 Admit Card डाउनलोड करने का लिंक आपकी वेबसाइट पर दिखाई देगा.
Step -4- Admit Card डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें.

Joint Entrance Examination के बारे में

Joint Entrance Examination - Main (JEE- मुख्य), पूर्व में अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE), भारत में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक परीक्षा है. यह विभिन्न स्नातक इंजीनियरिंग और वास्तुकला संस्थानों का प्रवेश द्वार है जो AIEEE स्कोर को स्वीकार करता है. 2002 में पेश किया गया, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पूरे देश में 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NTI) और 23 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIIT) में प्रवेश के लिए होती है.