.

सिविल सर्विस मेन की परीक्षा के लिये UPSC नहीं जारी करेगी पेपर एडमिट कार्ड

इस साल की सिविल सर्विस की परीक्षा के लिये यूपीएससी पपेर एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगी। सिविल सर्विस की मेन परीक्षा दिसंबर की शुरुआत में होनी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Nov 2016, 11:35:59 AM (IST)

नई दिल्ली:

इस साल की सिविल सर्विस की परीक्षा के लिये यूपीएससी पपेर एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगी। सिविल सर्विस की मेन परीक्षा दिसंबर की शुरुआत में होनी है।

परीक्षार्थी प्रारंभिक परीक्षा के दस्तावेजों के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 23 सेंटर्स पर होने वाली यह परीक्षा 3 दिसंबर से शुरू होगी और 9 दिसंबर तक चलेगी। हर विषय की परीक्षा अलग अलग दिन होगी। इसके लिये यूपीएससी ने ई-एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट www.upsc.gov.in पर पूरी जानकारी के साथ जारी कर दी है। 

परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है, 'परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लें सकते हैं। परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर पर उसे दिखा कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। अगर फोटोग्राफ ठीक तरह से प्रिंट नहीं हुआ है तो वे हर सेशन के लिये अपना एक फोटोग्राफ लेकर जा सकते हैं लेकिन उसे साथ ही उन्हें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड, या आधार कार्ड आदि भी दिखाना होगा।

3 दिसंबर 2016 को निबंध, 5 दिसंबर 2016 को जनरल स्टडीज I-II, 6 दिसंबर 2016 को जनरल स्टडीज III, IV, 7 दिसंबर 2016 को भारतीय भाषा, 7 दिसंबर 2016 को अंग्रेजी, 9 दिसंबर 2016 को वैकल्पिक पेपरI, वैकल्पिक पेपरII होगा की परीक्षाएं होंगी।

भारतीय भाषा में आसामी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी (देवनागरी/अरबी लिपि), तमिल, तेलुगू, उर्दू शामिल हैं।

किसी भी तरह की परेशानी होने पर परीक्षार्थी यूपीएससी के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। ये नंबर इस प्रकार हैं-011-23381125, 23098543 और 23385271