.

BSNL जेएओ एग्जाम 2018 की सर्किल वार मेरिट लिस्ट आउट, ऐसे करे चेक

भारत संचार निगम लिमिटेड ने बीएसएनएल जेएओ 2018 के नतीजे जारी कर दिए है।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Apr 2018, 08:08:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत संचार निगम लिमिटेड ने बीएसएनएल जेएओ 2018 के नतीजे 26 मार्च को जारी कर दिए थे। अब सर्किल वार मेरिट लिस्ट भी जारी हो गई है। 

इस परीक्षा के जरिए बीएसएनएल विभिन्न सर्किल में जूनियर एकाउंट ऑफिसर की 999 वैकेंसी को भरेगी। यह परीक्षा नवंबर 2017 को आयोजित हुई थी।

ये नतीजे बीएसएनएल की अधिकारिक वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2018 तक मौजूद रहेंगे। चयनित उम्मीदवारों से सर्किलवार संपर्क किया जाएगा।

नतीजे के अलावा साइट पर आंसर कीज और उनकी रेस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कैसे चेक करें बीएसएनएल जेएओ के नतीजे

1- बीएसएनएल की अधिकारिक वेबसाइट http://externalbsnlexam.com/ पर जाएं।
2. साइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करते ही PDF फ़ाइल खुल जाएगी जिसमें उम्मीदवार अपने नाम के अनुसार रिजल्ट देख सकते है।
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड/ जन्म की तारीख, कैप्चा कोड डाल कर क्लिक करे।
4. अपना रिजल्ट डाउनलोड करे। 

इसे भी पढ़ें: NIRF रैंकिग: IISc बेंगलुरू, IIT मद्रास, और AIIMS ने किया टॉप