.

बिहार TET का रिजल्ट जारी, 2.5 लाख परीक्षार्थियों में से महज 17 फीसदी हुए पास

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं। टीईटी की परीक्षा रिजल्ट्स में में महज 17 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हो पाए है।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Sep 2017, 01:00:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं के नतीजों की तरह ही टीईटी के रिजल्ट्स भी बिहार में शिक्षा के स्तर को उजागर करते हैं।

टीईटी की परीक्षा रिजल्ट्स में महज 17 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हो पाए है। 1 से 5 कक्षा वर्ग में भी पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम है। परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 49 हजार में से महज 7 हजार है।

कक्षा 6-8 के लिये पास होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत मात्र 16.07 है। कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षा में 1,19,164 परीक्षार्थी थे जिसमें से कुल पास परीक्षार्थियों की संख्या 30,113 है। इस परीक्षा में कुल 11 हजार 351 अभ्यर्थियो को अयोग्य घोषित किया गया है।

परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग का कट अॉफ 60 फीसदी जबकि एससी-एसटी का कट ऑफ 50 फीसदी था। बीसी-1 और बीसी-2 के लिए 55 का कट ऑफ था।

हिंदी के है जानकार, तो ये नौकरियों हैं आपके लिए

बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किए। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रिजल्ट में पूरी तरह से पारदर्शिता बनाई गई है और गलत प्रश्नों को हटा कर ही रिजल्ट जारी किए गए हैं।

बिहार में 23 जुलाई को 348 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा कराई गयी थी। इसमें 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर-1 के लिए 50,950 और पेपर-2 के लिए 1 लाख 92 हजार 509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वह अपने नतीजे bsebonline.net पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी अपने नतीजे biharboard.ac.in की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

और पढ़ें: DU Election: एनएसयूआई को बड़ी सफलता, चार साल बाद ABVP को हराकर अध्यक्ष पद जीता