.

MBA में करियर बनाने का जबरदस्त मौका, देश की ये बड़ी यूनिनर्सिटी शुरू कर रही है ये नए पाठ्यक्रम

AMU के इस नए पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए केवल कुलपति एवं एकेडमिक काउंसिल की कुछ औपचारिकताएं ही रह गईं हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jan 2019, 09:16:41 AM (IST)

अलीगढ़:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) एमबीए (MBA) में करियर बनाने वाले छात्रों को एक जबरदस्त मौका दे रही है. बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय MBA के दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है. पहला पाठ्यक्रम एमबीए इन इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस तो वहीं दूसरा पाठ्यक्रम एमबीए इन हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन है. विश्वविद्यालय ने दोनों पाठ्यक्रमों में 20-20 सीटें निर्धारित की हैं.

विश्वविद्यालय की भर्ती कमेटी ने दोनों ही पाठ्यक्रमों एमबीए इन इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस और एमबीए इन हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन को मंजूरी दे दी है. AMU के इस नए पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए केवल कुलपति एवं एकेडमिक काउंसिल की कुछ औपचारिकताएं ही रह गईं हैं. एएमयू के अधिकारियों ने नए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीजी डिप्लोमा इन इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस को अब परिवर्तित कर एमबीए पाठ्यक्रम बना दिया गया है।

इसके अलावा एमबीए की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक और खुशखबरी है. विश्वविद्यालय ने ऐलान किया है कि एमबीए की परीक्षाएं अब केवल दो घंटे की ही होंगी. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ फाइनेंस एंड कंट्रोल (एमएफसी), मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एमएचआरएम) एवं मास्टर ऑफ इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (एमआईआरएम) पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में परीक्षा देने के समय को घटाकर 3 घंटे से 2 घंटे कर दिया गया है, इसके साथ ही प्रश्नपत्र में आने वाले सवाल सीधे आधे कर दिए गए हैं. अब केवल 100 ही प्रश्न किए जाएंगे, जो पहले 200 थे.