.

AIIMS MBBS result 2017: एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने आज एमबीबीएस ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Jun 2017, 08:13:40 AM (IST)

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने आज एमबीबीएस ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट सुबह 2:15 बजे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के आलावा इसकी अन्य 6 वेबसाइटों पर उपलब्ध है। एमबीबीएस कोर्स के लिए 28 मई को देशभर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

ऐसे करें चेक:

  • एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर क्लिक करें

  • क्लिक करने के बाद आपको एम्स एमबीबीएस 2017 के परिणाम पर री-डायरेक्ट किया जाएगा

  • दो पीडीएफ में से एक फॉर्मेट चुनें

  • लॉग इन विंडो आने के बाद जरूरी जानकारी लिखें जैसे रोल नंबर, आईडी, सिक्योरिटी कोड और पासवर्ड

  • लॉग इन पर क्लिक करे

  • आप रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी सेव करने के साथ-साथ रिजल्ट का प्रिंट भी ले सकते हैं

परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेंगे जो कि 3 जुलाई से शुरू होनी है। यह काउंसलिंग अलग अलग चरणों में करवाई जाएगी।

और पढ़ें: AIIMS पेपर लीक मामले मे नया मोड़, जांच समिति ने कहा नहीं हुआ लीक

काउंसलिंग डेट्स

  • पहली काउंसलिंग- 3 जुलाई-6 जुलाई 2017

  • दूसरी काउंसलिंग- 3 अगस्त 2017

  • तीसरी काउंसलिंग- 4 सितंबर 2017

  • ओपन काउंसलिंग- 27 सितंबर 2017

 एमबीबीएस कोर्स के लिए 28 मई को देशभर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। करीब 2.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)