.

Board Exam 2021: 12वीं बोर्ड की परीक्षा मई में कराएगा असम बोर्ड

Board Exam 2021: असम AHSEC द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी परीक्षा (Assam Board HS Exam 2021) 12 मई 2021 से शुरू होगी. इससे पहले खबर आई थी कि 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 11 मई से 1 जून, 2021 तक होंगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Jan 2021, 05:37:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

Assam Board Exam 2021: असम AHSEC द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी परीक्षा (Assam Board HS Exam 2021) 12 मई 2021 से शुरू होगी. इससे पहले खबर आई थी कि 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 11 मई से 1 जून, 2021 तक होंगी. असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के अनुसार, असम बोर्ड (Assam Board) की HSLC और HS परीक्षाओं (Assam Board Exam 2021) का रिजल्ट 7 और 30 जुलाई के बीच घोषित किया जाएगा. 

हेमंत बिस्‍वा सरमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी: एचएसएलसी एंड एचएस परीक्षा 2021 (Assam Board HSLC & HS Exam 2021) इस प्रकार से आयोजित की जाएगी. 1 HSLC यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 मई से शुरू होगी. 2 HS या कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 मई और HSLC एवं HS परीक्षा का रिजल्ट क्रमशः 7 और 30 जुलाई के भीतर घोषित किए जाएंगे. 

इससे पहले सीबीएसई, महाराष्ट्र, गुजरात बोर्ड ने पहले ही मई 2021 में परीक्षाएं कराने की घोषणा कर दी है. पश्चिम बंगाल बोर्ड की परीक्षा जून 2021 में तो बिहार और केरल में फरवरी और मार्च में ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.