.

UP: जेल में कैदियों के बीच फैला HIV, 27 मरीज पाए गए पॉजीटिव

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना जेल में 27 कैदी एचआईवी से ग्रसित पाए गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Mar 2018, 08:06:37 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना जेल में 27 कैदी एचआईवी से ग्रसित पाए गए हैं।

मामला सामने आने के बाद मेडिकल अधिकारियों ने सभी 5000 कैदियों का एचआईवी टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं। वहीं पिछले साल की बात करें तो एचआईवी से ग्रसित मरीजों की संख्या 49 पाई गई थी।

गाजियाबाद चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) एनके गुप्ता ने बताया कि एचआईवी से ग्रसित मरीजों को लगातार ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

और पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास के पास पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या की

उन्होंने बताया, 'सभी 27 मरीजों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट कराया जा रहा है। उन्हें इस दौरान फ्री मेडिसिन भी दी जा रही हैं।'

गुप्ता ने कहा कि जेल के अंदर सभी मरीजों का समय-समय पर चेकअप किया जाता है। अगर किसी मरीज में एचआईवी के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तुरंत ही ट्रीटमेंट दिया जाता है।

और पढ़ें: ब्याज न दे पाने पर दलित महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार