.

उन्नाव गैंगरेप: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूछा, आरोपी विधायक अब तक क्यों नहीं हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग के साथ गैंगरेप और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में अब प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Apr 2018, 02:03:33 PM (IST)

New Delhi:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवती के साथ गैंगरेप और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में अब प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

दरअसल यह फैसला सरकार ने एसआईटी की पहली रिपोर्ट के बाद लिया है जिसमें आरोपी विधायक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और सीबीआई जांच कराने का आदेश जारी किया गया है।

पुलिस ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

पुलिस ने विधायक सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

LIVE Updates:

# इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार काउंसिल से पूछा, अभी तक विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है?

# कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है, प्रधानमंत्री आप मैसेज देना चाहते हो कि 'बेटी छिपाओ या बेटी बचाओ।'

Prime Minister, do you want to give the message of 'Betiyaan chuppao' or Beti Bachao'?: Kapil Sibal, Congress on #Kathua and #Unnao rape cases pic.twitter.com/sxFxxDgaw8

— ANI (@ANI) April 12, 2018

# पीड़िता ने कहा- मेरे पिता की हत्या के बाद अभी भी मुझसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं। मुझे कैसे न्याय मिलेगा।? सीबीआई जांच ठीक है पर सबसे पहले विधायक की गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सके। अब मुझे मेरे चाचा की फिक्र लगी हुई है। 

Still so many questions are being raised on me, even after my father's murder. How will I get justice? CBI probe is fine but first MLA(#KuldeepSinghSengar) should be arrested as he will influence probe, I now fear for my uncle's(father's brother) life: #UnnaoCase victim pic.twitter.com/hPDqxAdWCA

— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018

# उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कहा, विधायक अभी तक दोषी करार नहीं हुए हैं।
# केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है।
# दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के निलंबन की तैयारी चल रही है।

The case has been transferred to CBI: Principal Secretary (Home) Arvind Kumar #UnnaoCase pic.twitter.com/6pWfRmmmVW

— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018

# पीड़िता के पिता की मौत के मामले में अब तक लापहवाही के चलते पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स को सस्पेंड किया गया है।
# पूरे मामले में परिवार के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
# प्रधान सचिव ने कहा, सरकार की मंशा किसी को बचाना नहीं है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
# एफआईआर में युवती के पड़ोसी का नाम भी शामिल है।
# पीड़िता ने पहले जो शिकायत दी थी उसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं था।
# 17 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस को एप्लीकेशन में वारदात की जानकारी दी थी।
# गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद पीड़िता के चाचा ने कहा, 'हमें खुशी है कि आखिरकार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एफआईआर दर्ज हुई है। अगर यह कदम और पहले उठाया जाता तो मेरा भाई आज जिंदा होता।'

Unnao rape case: An FIR has been registered against BJP MLA Kuldeep Singh Senger,confirms Police SO Rajesh Singh pic.twitter.com/5fjTdDj978

— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018

इसके अलावा पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने वाले दो इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ डीके द्विवेदी, डॉ प्रशांत उपाध्याय और सीओ सफीपुर कुंवर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य डॉक्टर्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

और पढ़ें: कठुआ में 8 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या मामले में चार्जशीट फाइल

प्रदेश के गृहमंत्रालय के सचिव अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को एडीजी जोन, लखनऊ को एसआईटी ने पहली जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इसके अलावा डीआईजी जेल और डीएम ने हॉस्पिटल में बरती गई लापरवाही के मामले में अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपी।

Unnao rape case: FIR was registered against BJP MLA Kuldeep Singh Senger under sections 363, 366, 376 ,506 and POCSO act. (file pic) pic.twitter.com/uNRAGchM88

— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018

इन रिपोर्ट्स के आधार पर ही सीबीआई जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

गैंगरेप के अलावा तीन अप्रैल को हुई मारपीट की घटना और पीड़िता के पिता की मौत के मामले में भी सीबीआई जांच का आदेश दिए गए हैं।

और पढ़ें: धोखाधड़ी के आरोप में दुबई कोर्ट ने दो भारतीयों को सुनाई 500 साल की जेल