.

दिल्‍ली के जनकपुरी में जलबोर्ड की पानी टैंकर ने दो स्‍कूली छात्राओं को कुचला, एक की मौत

दिल्ली के जनकपूरी इलाके में सुबह स्कूल जा रही दो छात्राओं को पानी के टैंकर ने कुचल दिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Aug 2018, 12:19:59 PM (IST)

नई दिल्ली:

एक बार फिर राजधानी में तेज रफ्तार के कहर स्कूलियों बच्चों पर मौत बनकर टूटा। दिल्ली के जनकपूरी इलाके में सुबह स्कूल जा रही दो छात्राओं को पानी के टैंकर ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दूसकी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल छात्रा को माता चानन देवी हॅास्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्राएं चचेरी बहन थी।

मृतक छात्रा के पिता के मुताबिक उनकी बेटी और भतीजी इनके साथ कॅालेज जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से गलक साइड से आई दिल्ली जलबोर्ड की पानी की टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमें नगमा की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन समरीन गंभीर रूप से घायल है।

मौके पर स्थानीय विधायक राजेश ऋषि भी पहुंचे तो लोगों ने इस इलाके में टैंकर की चपेट में आने से 5 बच्चों के मारे जाने की शिकायत की। जिस पर विधायक का कहना है कि जल्द इन टैंकरों पर लगाम लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्लीः वसंत कुंज में मासूम से रेप की घटना के बाद मचा बवाल, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल

घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर लेकर मौके से भाग गया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसे पुल के पास से पकड़ लिया गया।