.

दिल्ली: टीचर ने 5वीं के छात्र को पाइप से बुरी तरह पीटा, नोट बुक स्कूल नहीं ले जाने की मिली सजा

दिल्ली के एमसीडी स्कूल में 5वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को स्कूल के टीचर ने नोटबुक नहीं लाने के लिए बुरी तरह पिटाई कर दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Nov 2017, 09:19:16 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली के एमसीडी स्कूल में 5वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को स्कूल के टीचर ने नोटबुक नहीं लाने के लिए बुरी तरह पिटाई कर दी है।

बच्चे ने बयान दिया है कि उसे उसके टीचर ने उसे कैसे पीटा। बच्चे के मुताबिक़ , वह अपनी नोटबुक लेकर नहीं गया था, जिसके बाद स्कूल टीचर ने पाइप के एक टुकड़े से उसे बुरी तरह पीटा। बच्चे ने यह भी बताया कि इससे पहले भी एक और बच्चे को इसी तरह बेरहमी के साथ पीट चुके हैं।

बच्चे को इस पिटाई से कई चोटें आई हैं। परिवार के लोगों ने स्कूल प्रशासन को एक लिखित शिकायत भी दी है और स्कूल अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

स्कूल इंस्पेक्टर ने इस मामले पर कहा है, ' वह छात्र द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए पूरे घटना की जांच कर रहे हैं।'

//

I was badly thrashed with a pipe by a school teacher. In the past, it has happened with other students too: Student #Delhi pic.twitter.com/T4UOPlUi2c

— ANI (@ANI) November 2, 2017 // ]]>

We are investigating the incident, also speaking to students to verify facts: School Inspector #Delhi pic.twitter.com/0oP2OqRqmw

— ANI (@ANI) November 2, 2017

और पढ़ें: दिल्ली: पड़ोसी ने डेढ़ साल की मासूम के साथ किया यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार