.

बिहार : शराब तस्करों से पुलिस मुठभेड़ में हवलदार की मौत, थानाध्यक्ष घायल

समस्तीपुर में अपराधियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में बीएमपी 12 के एक हवलदार अनिल कुमार सिंह शहीद हो गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Nov 2017, 02:01:28 PM (IST)

समस्तीपुर:

बिहार के समस्तीपुर जिले के हलई सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार रात शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है। समस्तीपुर में अपराधियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में बीएमपी 12 के एक हवलदार अनिल कुमार सिंह शहीद हो गए हैं।

वही सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घायल हो गए उनके हाथ में गोली लगी है । जिन्हे इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है ।

पुलिस के अनुसार शराब तस्करी की सूचना पर पहुंचे सरायरंजन थानाध्यक्ष और समस्तीपुर डीआईयू की टीम हालई ओपी के इंद्रवाड़ा केबल स्थान पहुंचकर एक वाहन को चारों तरफ से घेर लिया। जिसके बाद गाड़ी के अंदर से अचानक गोली चलने लगी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर बिफरे रविशंकर प्रसाद, कहा- 'हिंदू आतंकवाद' की रचना करने वाली कांग्रेस अवसरवादी

पुलिस की तरफ से भी जवाबी कारवाई की गई और दर्जनों राउंड फायरिंग हुई ।

पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घायल थाना प्रभारी को समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अपराधियों के द्वारा प्रयोग किये गए वाहन को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें: SC ने खारिज की CBI स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर दायर याचिका