.

Vodafone लाया 4 नए 'सुपर-डुपर' प्लान, 24 रुपए और 199 रुपए के रिचार्ज पर मिलेंगे ये फायदे

वोडाफोन के इन नए प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के साथ कस्टमर को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

21 Dec 2019, 03:47:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

वोडाफोन (Vodafone) अपने कस्टमर को खुशखबरी दी है. उसने भारत में कुछ नए रिचार्ज प्लान लाए हैं जिसकी वजह से ग्राहकों के जेब पर कम असर पड़ेगा. इन नए प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के साथ कस्टमर को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. वोडनाफोन जो नया प्लान लाया है वो 129 रुपए, 199 रुपए और 269 रुपए के हैं. इसके साथ ही 24 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.

24 रुपए के प्लान में कस्टमर 100 मिनट ऑन नेट कॉलिंग कर सकते हैं. इसका फायदा रात 11 बजे से 6 बजे तक ले सकते हैं. वहीं नेशनल और लोकल कॉल्स के लिए ग्राहकों को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतना करना होगा.

इसे भी पढ़ें:अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क जारी रहेगा

129 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ ही 300 एसएमएस भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है. यहां भी ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

199 रुपए वाले में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा. इसके साथ ही 1 जीबी डेटा रोज मिलेगा. साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है. इस प्लान में भी ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.

और पढ़ें:ट्राई ने दिया एयरटेल और वोडाफोन को 'गुड न्यूज', जियो को लगा बड़ा 'झटका'

वहीं 269 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ 4GB मिलेगा. ग्राहकों को यहां 600SMS का भी फायदा मिलेगा .इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें भी वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.