.

सोना (Gold) में करना चाहते हैं निवेश, हम बताएंगे आपको बेहतरीन तरीके

मौजूदा समय में मार्केट में सोना (Gold) में निवेश के 5 तरीके उपलब्ध हैं. आप गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ETF, गोल्ड फ्यूचर्स, स्पॉट गोल्ड और ज्वैलरी में निवेश करके पोर्टफोलियो बना सकते हैं.

25 Apr 2019, 07:42:13 AM (IST)

नई दिल्ली:

सोना (Gold) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. शादी-विवाह, त्यौहार, अन्य किसी भी कार्यक्रम में सोना का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सामान्तया लोग गोल्ड की खरीदारी के लिए ज्वैलर्स के पास जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट में इसके अलावा भी कई विकल्प हैं जिसके जरिए आप सोना (Gold) खरीद सकते हैं. आज हम इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप किन तरीकों से सोने की खरीदारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Investment: टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) क्या है. इससे कैसे बचा सकते हैं टैक्स, जानिए पूरा गणित

सोने में निवेश के 5 बेहतरीन तरीके - 5 Best Ways To Invest In Gold

  1. सावरेन गोल्ड बॉन्ड: सालाना 2.50% ब्याज
  2. गोल्ड ETF: डीमैट अकाउंट के जरिए खरीद-बिक्री संभव
  3. गोल्ड फ्यूचर्स: एक्सचेंज पर ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए ट्रेड
  4. स्पॉट गोल्ड: गोल्ड बार या सोने के सिक्कों की खरीद
  5. गोल्ड ज्वैलरी: इस्तेमाल, निवेश का विकल्प एक साथ

यह भी पढ़ें: Investment Mantra: स्टूडेंट्स पॉकेटमनी से करें निवेश, हो जाएंगे बड़े काम

सावरेन गोल्ड बॉन्ड के महत्वपूर्ण फायदे

  • बॉन्ड पेपर और डीमैट दोनों रूप में मौजूद
  • घर में गोल्ड रखने का जोखिम नहीं
  • मैच्योरिटी पर निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं
  • पूंजी और ब्याज दोनों की सॉवरेन गारंटी
  • बॉन्ड पर लोन लेने का भी विकल्प

यह भी पढ़ें: टर्म प्लान क्यों है जरूरी, होल लाइफ प्लान से कैसे है अलग, जानिए पूरा गणित

गोल्ड ETF में निवेश का तरीका

  • गोल्ड ETF एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है
  • स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध
  • यूनिट खरीद की कोई सीमा नहीं
  • इंट्राडे मूवमेंट में भी पैसा कमाने का मौका
  • डीमैट अकाउंट के जरिए खरीद-बिक्री संभव
  • 0.5 से 1 ग्राम सोने की यूनिट उपलब्ध
  • ETF के यूनिट्स में निवेश शेयर के समान
  • गोल्ड ETF में SIP की सुविधा

यह भी पढ़ें: NPS: नेशनल पेंशन स्कीम लंबी पारी के लिए तैयार, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

गोल्ड ज्वैलरी कैसे खरीदें?

  • सोने की शुद्धता को जरूर परखें
  • ग्राहकों को ज्वैलरी खरीद की पक्की रसीद जरूर लेनी चाहिए
  • ज्वैलर्स से मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर पूछें
  • शुद्धता परखने का सबसे अच्छा तरीका हॉलमार्क चिह्न
  • अलग-अलग ज्वैलर्स से भाव के बारे में पता कर लें

यह भी पढ़ें: Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): यहां पैसा लगाएं और FD से ज्यादा ब्याज पाएं

क्या है गोल्ड फ्यूचर्स की बारीकियां

  • भाव में तेजी-मंदी के अनुमान के आधार पर ट्रेड
  • फ्यूचर्स की खरीदारी को लॉन्ग कहते हैं
  • फ्यूचर्स की बिकवाली को शॉर्ट कहते हैं
  • MCX, NCDEX, BSE, NSE पर होता है ट्रेड
  • MCX गोल्ड में ट्रेडिंग का सबसे बड़ा एक्सचेंज
  • सुबह 9 से रात 11:30 बजे तक ट्रेड
  • सबसे पहले ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होगा
  • फ्यूचर्स में गोल्ड बेचने के लिए सोना होना जरूरी नहीं
  • गोल्ड फ्यूचर्स में लॉट में ट्रेडिंग होती है

यह भी पढ़ें: Investment Mantra: निवेश के ये तरीके अपनाएंगे तो बन जाएंगे करोड़पति

स्पॉट गोल्ड में कैसे करें निवेश

  • सोने के सिक्के, गोल्ड बार, गोल्ड ब्रिक
  • इसे फिजिकल फॉर्म में घर या लॉकर में रख सकते हैं
  • ज्वेलर्स से सिक्के और गोल्ड बार खरीद सकते हैं
  • 1 ग्राम से 100 ग्राम तक के सिक्के उपलब्ध
  • 10, 50, 100 ग्राम के गोल्ड बार उपलब्ध
  • देश में सरकारी सोने के सिक्के भी उपलब्ध
  • गोल्ड बार या सिक्के पर प्योरिटी लिखी रहती है
  • गोल्ड बार पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं कटेगा
  • सोने के सिक्के में सिर्फ 1% तक चार्ज कट सकता है

यह भी पढ़ें: Investment Funda: कैसे चुनें म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के ऑप्शन