.

भगोड़े विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कहा बैंक और सरकार के दावे अलग

विजय माल्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने कर्ज ली गई राशि से ज्यादा वसूल लिया है. वहीं बैंकों ने ब्रिटेन की अदालत में अलग ही दावा किया है. माल्या ने लिखा कि किस पर यकीन किया जाए, कोई एक झूठ बोल रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Apr 2019, 01:38:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. विजय माल्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने कर्ज ली गई राशि से ज्यादा वसूल लिया है. वहीं बैंकों ने ब्रिटेन की अदालत में अलग ही दावा किया है. माल्या ने लिखा कि किस पर यकीन किया जाए, कोई एक झूठ बोल रहा है.

मंगलवार को अपने एक ट्वीट में माल्या ने कहा था कि मैं हर बार कहता हूं कि मैं बैंकों का पूरा पैसा वापस करने को तैयार हूं. मीडिया कह रही है मुझे ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किए जाने का भय है. मैं किसी भी तरह से कर्ज चुकाने को तैयार हूं, चाहे मैं लंदन में रहूं या भारत की जेल में.

Every time I say that I am willing to pay 100 percent back to the PSU Banks, media say I am spooked, terrified etc of extradition from the U.K. to India. I am willing to pay either way whether I am in London or in an Indian Jail. Why don’t Banks take the money I offered first ?

— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) April 16, 2019

माल्या ने मंगलवार को ही ट्वीट कर कहा था कि नरेश गोयल और नीता गोयल के साथ मेरी सहानुभूति है. दोनों ने जेट एयरवेज को बनाया, भारत को उनपर गर्व करना चाहिए. जेट एयरवेज बेहतर कनेक्टिविटी और अच्छी सुविधाएं दे रही है. मैं बहुत दुखी हूं कि भारत में कई एयरलाइंस खत्म हो रही हैं, क्यों? माल्या ने लिखा कि मैंने किंगफिशर में बहुत निवेश किया. जिसके चलते भारत की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाली एयरलाइंस सेवा बन गई. इसके लिए किंगफिशर ने सरकारी बैंकों से कर्ज लिया. मैं 100 फीसदी कर्ज चुकाने का प्रस्ताव दे चुका हूं, इसके बावजूद मुझे अपराधी घोषित कर दिया गया.

Even though we were fierce competitors, my sympathies go out to Naresh and Neeta Goyal who built Jet Airways that India should be extremely proud of. Fine Airline providing vital connectivity and class service. Sad that so many Airlines have bitten the dust in India. Why ?

— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) April 16, 2019