.

Stock Market Live : भारी तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 200 अंक ऊपर

Stock Market Live : देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Dec 2018, 10:42:15 AM (IST)

मुंबई:

Stock Market Live : देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 206.11 अंकों की मजबूती के साथ 35,518.24 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 45.20 अंकों की बढ़त के साथ 10,646.35 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 182.73 अंकों की मजबूती के साथ 35,494.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,644.80 पर खुला. शेयर बाजार की मजबूती में आज डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती का भी योगदान रहा. आज रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 70.56 प्रति डॉलर पर खुला.

ये हैं टॉप गेनर स्टॉक्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो सिप्ला 2.30 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं डॉ. रेड्डीज लैब 2.25 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 1.82 फीसदी, ग्रैसिम इंडस्ट्रीज 1.64 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्प 1.34 फीसदी मजबूत बने हुए हैं.

और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी

ऑयल कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी
निफ्टी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में खासी खरीददारी दिख रही है. आईओसी 2 फीसदी, बीपीसीएल 1.70 फीसदी, एचपीसीएल 1.60 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 1.40 फीसदी और यस बैंक 1.31 फीसदी मजबूत होकर खुले.

एशियाई बाजारों की सतर्क शुरुआत
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के संकेतों के बीच एशियाई बाजारों की सतर्क शुरुआत हुई. वहीं चीन के शेयर बाजारों की नजर अमेरिका और चीन के साथ ट्रेड डिस्प्यूट्स को लेकर संभावित टकराव पर बनी हुई हैं. इसीलिए चीन के बाजारों की शुरुआत लगभग फ्लैट रही. वहीं जापान के निक्की में 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त बनी हुई है. साउथ कोरिया का कोस्पी फिलहाल 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.

और पढ़ें : SBI : घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपनी ब्रांच, 5 मिनट का है पूरा प्रोसेस

रुपया 34 पैसे मजबूत होकर खुला
शुक्रवार के कारोबार में रुपये में अच्छी रिकवरी दिख रही है. कारोबार के दौरान रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 70.56 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है. इसके पहले गुरूवार को रुपया 70.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. गुरूवार को रुपये में 44 पैसे कमजोरी देखी गई थी. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से भी रुपये को लेकर सेंटीमेंट बिगड़ गए. कारोबार के दौरान रुपया 71.14 प्रति डॉलर तक कमजोर हुआ था.