.

सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार तेजी, फिर बनाया रिकॉर्ड

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Aug 2018, 04:38:13 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई। बाजार में चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स ने पहली बार 38,900 के स्तर को पार किया, तो निफ्टी भी 11,750 के ऊपर निकल गया। सेंसेक्स 121 अंकों की बढ़त के साथ 38,815 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 40 अंक चढ़कर 11,732 के स्तर पर ओपन हुआ। RIL, कोटक बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी शेयरों में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार उछाल

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी तक उछला है।