.

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट के बावजूद तेजी से खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 76 अंकों की बढ़त

मंगलवार को रुपये में 10 पैसे की कमजोर ओपनिंग के बावजूद देश के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह 9.47 बजे 75.64 अंक और निफ्टी में 5.05 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Jul 2018, 10:17:22 AM (IST)

नई दिल्ली:

मंगलवार को रुपये में 10 पैसे की कमजोर ओपनिंग के बावजूद देश के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह 9.47 बजे 75.64 अंक और निफ्टी में 5.05 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली।

इस बढ़त के साथ ही सेंसेक्स 35,340.05 पर और निफ्टी 10,662.35 अंक पर खुला।

कमजोर ग्लोबल संकेतों और मैक्रो-इकोनॉमिक चिंताओं की वजह से रुपए में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को रुपया अब तक की सबसे कमजोर ओपनिंग 68.90 प्रति डॉलर के साथ बाजार खुला।

वहीं इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की गिरावट के साथ 5 साल के न्यूनतम स्तर 68.80 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: GST के एक साल पूरे होने पर पी चिंदबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा इसे 'RSS टैक्स' कहना चाहिए

विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार को यह गिरावट जारी रह सकती है और रुपया आज फिर 69रु प्रति डॉलर का स्तर पार कर नया न्यूनतम रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है।

मंगलवार को जहां बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 79.8 अंकों की मजबूती के साथ 35,344.21 खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,668.60 पर खुला।

और पढ़ें: आर्थिक विकास दर 7.5 फीसदी से अधिक रहेगी: नीति आयोग

(IANS इनपुटस के साथ)